लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल: सौरभ शर्मा की छापेमारी के बीच लोकायुक्त में हुई 6 इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति, 3 दिन पहले ही 4 DSP समेत 34 पुलिसकर्मी हटाए गए थे

You are currently viewing लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल: सौरभ शर्मा की छापेमारी के बीच लोकायुक्त में हुई 6 इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति, 3 दिन पहले ही 4 DSP समेत 34 पुलिसकर्मी हटाए गए थे

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही छापेमारी कार्रवाई के बीच एक बड़ा बदलाव सामने आया है। पुलिस मुख्यालय ने रविवार, 29 दिसंबर को लोकायुक्त संगठन में एक अहम फेरबदल किया है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

बात दें, पुलिस मुख्यालय ने रविवार, 29 दिसंबर को लोकायुक्त संगठन में छह इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति की है। इसके अलावा, 28 पुलिसकर्मियों को लोकायुक्त संगठन में तैनात किया गया है। नए नियुक्त होने वाले छह इंस्पेक्टर्स में शामिल हैं: सक्तूराम मरावी (जबलपुर), शशिकला मस्कुले (मंडला), दिनेश कुमार भोजक (रतलाम), आनंद चौहान (इंदौर), जितेंद्र यादव (पांढुर्णा) और बलराम सिंह (ग्वालियर)।

हालांकि, ये फेरबदल सिर्फ नई नियुक्तियों तक सीमित नहीं हैं। तीन दिन पहले, लोकायुक्त संगठन से 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर्स, और 24 पुलिसकर्मियों को हटाया गया था। वहीं, निरीक्षक मयूरी गौर (भोपाल), नीलम पटवा (भोपाल), भूपेंद्र कुमार दीवान (जबलपुर), राजेश ओहरिया (इंदौर), अराधना डेविस (ग्वालियर) और जियाउल हक (रीवा) का ट्रांसफर किया गया था। इसी के साथ, तीन पुलिस निरीक्षकों—संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी को ईओडब्ल्यू में तैनात किया गया है। ये अधिकारी पहले जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में कार्यरत थे। वहीं, उप पुलिस अधीक्षकों प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) को लोकायुक्त संगठन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

Leave a Reply