जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एअर इंडिया का कोच्चि से मुंबई आ रहा विमान AI2744 रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया। सुबह 9:27 बजे जब यह विमान मुख्य रनवे 09/27 पर लैंड कर रहा था, तब भारी बारिश और फिसलन के चलते रनवे से करीब 16-17 मीटर दूर घास पर चला गया। हादसे के दौरान विमान के तीन टायर फट गए और इंजन के कवर को भी नुकसान हुआ। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि प्लेन की हालत कितनी खराब हो गई थी।
हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद विमान को सावधानीपूर्वक पार्किंग बे तक लाया गया और सभी लोगों को उतार लिया गया। एअर इंडिया की ओर से बताया गया कि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हादसे ने मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
इस घटना के चलते मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे 09/27 फिलहाल बंद कर दिया गया है, क्योंकि यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। रनवे किनारे लगे तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं। हालांकि फ्लाइट ऑपरेशन्स जारी रखने के लिए बैकअप रनवे 14/32 को शुरू कर दिया गया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एअर इंडिया ने बताया कि विमान की तकनीकी जांच की जा रही है और दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है जब तक कि पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती।
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसा हादसा हुआ हो। 14 सितंबर 2023 को भी विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट भारी बारिश के दौरान रनवे से फिसल गया था और दो हिस्सों में टूट गया था, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे।
हर साल मानसून के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर विमान फिसलने की घटनाएं सामने आती हैं। यह ताजा हादसा इस बात की चेतावनी है कि बारिश के मौसम में रनवे की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूती से जांचना और अपडेट करना बेहद ज़रूरी है।
फिलहाल DGCA की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह साफ़ होगा कि इस हादसे की वजह पायलट की चूक थी, रनवे की खराब स्थिति, या फिर दोनों का मिला-जुला प्रभाव।