जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: लश्कर से जुड़े तीन मददगार गिरफ्तार, सेना ने एनकाउंटर में 6 आतंकी मार गिराए; रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी ट्रेलर है!

You are currently viewing जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: लश्कर से जुड़े तीन मददगार गिरफ्तार, सेना ने एनकाउंटर में 6 आतंकी मार गिराए; रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी ट्रेलर है!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षाबल अब जमीनी नेटवर्क को भी जड़ से खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए इन तीन आतंक समर्थकों की पहचान मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद के रूप में हुई है। ये सभी मगाम के कवूसा नरबाल इलाके के रहने वाले हैं और इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने, युवाओं को भड़काने और आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड भी बरामद किया है, और इनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले, त्राल और शोपियां में हुए दो अलग-अलग एनकाउंटर में सेना और पुलिस ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया। एक ऑपरेशन पहाड़ी क्षेत्र में चलाया गया जबकि दूसरा गांव के भीतर। दोनों ही ऑपरेशनों में सेना, CRPF और स्थानीय पुलिस का तालमेल बेहतरीन रहा, जिसकी तारीफ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी की गई। सुरक्षा बलों ने बताया कि इस प्रकार के समन्वय से आने वाले समय में कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों का सहयोग किया, जिसकी सेना ने सराहना की।

इसी बीच जम्मू के बिश्ना गांव में भी एक बड़ा खतरा टल गया, जहां मोर्टार शेल मिलने की सूचना के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने उसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया। यह शेल भारत-पाकिस्तान तनाव के समय दागा गया था, जो अब जाकर ग्रामीणों को मिला।

देश में इस पूरे परिप्रेक्ष्य पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक भावुक और प्रेरक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “यह सिंदूर श्रृंगार का नहीं, शौर्य का प्रतीक है। यह वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।” उन्होंने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह तो बस ट्रेलर है — पूरी फिल्म अभी बाकी है।

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन जैसे को तैसा वाली नीति पर भी अडिग है। “हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है,” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया या व्यवहार में गड़बड़ी की तो भारत की प्रतिक्रिया बहुत सख्त होगी।

इस बीच भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। तेजस फाइटर जेट के पूर्व चीफ डिजाइनर कोटा हरिनारायण ने दावा किया है कि अगले कुछ वर्षों में भारत हर श्रेणी के फाइटर प्लेन खुद बना सकेगा। उन्होंने बताया कि देश में स्वदेशी फाइटर जेट्स का इकोसिस्टम मजबूत हो चुका है और भारत मध्यम आकार के अनमैन्ड एयरक्राफ्ट (UAVs) की तकनीक भी विकसित कर चुका है।

Leave a Reply