जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। यह हादसा जिले के बैटरी चश्मा इलाके में उस वक्त हुआ जब सेना का एक वाहन करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह वाहन जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा था। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीनों जवानों की मौत हो गई। शहीद जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई, जब जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे-44 पर वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया। कहा जा रहा है कि रास्ता बेहद फिसलनभरा था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे वह सीधे गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, मौके पर सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि वाहन की गहराई और इलाके की दुर्गमता के चलते राहत कार्य में काफी मुश्किलें आईं।
गौरतलब है कि इससे महज दो दिन पहले, यानी शुक्रवार को रामबन में बादल फटने की घटना भी हुई थी, जिसकी वजह से इलाके में मडस्लाइडिंग (कीचड़ का सैलाब) के चलते हाईवे को बंद कर दिया गया था। प्रशासन ने लोगों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन मार्ग क्लियर होने के बाद सैन्य काफिला रवाना हुआ था। इसी तरह के हादसे इस साल पहले भी कई बार हो चुके हैं।
-
4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिरा था, जिसमें 4 जवान शहीद हुए थे।
-
24 दिसंबर को पुंछ जिले में आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई थी और सभी 11 मराठा रेजीमेंट के थे।