जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एयरस्ट्राइक के बाद देश के कई इलाकों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स को 9 मई तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। बंद किए गए प्रमुख एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, धर्मशाला, ग्वालियर और हिंडन एयरपोर्ट शामिल हैं, जो पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में स्थित हैं।
एयरस्पेस में इस बदलाव और टेंशन के चलते देश में कुल 430 उड़ानों को रद्द किया गया है, जो भारत की कुल डेली फ्लाइट्स का लगभग 3% है। वहीं पाकिस्तान में भी 147 उड़ानें रद्द की गई हैं, जो वहां की दैनिक उड़ानों का 17% है। इससे हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं और एयरपोर्ट्स पर असमंजस और बेचैनी का माहौल देखने को मिल रहा है।
बता दें, एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने अपनी कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल कर दिया है या फिर रीशेड्यूल किया है।
-
एयर इंडिया ने 9 शहरों (जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट) के लिए 10 मई सुबह 05:29 बजे तक की सभी उड़ानें रद्द की हैं।
-
इंडिगो ने 11 शहरों (जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट) की उड़ानें इसी अवधि तक रद्द की हैं।
-
स्पाइसजेट ने 6 शहरों (लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा, कांडला और अमृतसर) के लिए उड़ानें 7 मई तक बंद की हैं।
-
इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स अकेले 10 मई तक रद्द हो चुकी हैं।
वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डिफेंस कर्मियों के लिए फुल रिफंड और फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा की घोषणा की है। एयर इंडिया ने बताया है कि 31 मई 2025 तक की यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट पर फुल रिफंड मिलेगा और 30 जून 2025 तक एक बार की फ्री डेट चेंजिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
बता दें, भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, के जवाब में 6 मई की रात पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की है।