महाराष्ट्र की राजनीति को गहरा झटका देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में निधन हो गया। 66 वर्षीय पवार को ले जा रहा चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई।
अजित पवार पंचायत चुनाव के सिलसिले में जनसभा को संबोधित करने के लिए बारामती जा रहे थे। वे सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई से रवाना हुए थे। विमान ने सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
पहली लैंडिंग असफल, दूसरी कोशिश में हुआ हादसा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के अनुसार, विमान के पायलट ने पहली बार बारामती एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद पायलट ने विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले जाकर ‘गो-अराउंड’ किया।
इसके बाद रनवे-11 पर दूसरी बार लैंडिंग की अनुमति ली गई। दूसरी कोशिश के दौरान विमान रनवे से पहले ही जमीन पर गिर गया और उसमें आग लग गई। हादसे के समय पायलट की ओर से न तो कोई इमरजेंसी सिग्नल भेजा गया और न ही ‘मेडे कॉल’ दी गई।
हादसे में 5 लोगों की मौत
इस विमान दुर्घटना में अजित पवार के साथ उनके एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर की भी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
विजिबिलिटी खराब होने की पुष्टि
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय बारामती एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी खराब थी। उन्होंने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलट से पूछा था कि क्या रनवे दिखाई दे रहा है। पहली बार पायलट ने ‘न’ में जवाब दिया, जिसके बाद विमान ने गो-अराउंड किया।
दूसरी बार लैंडिंग के दौरान ATC के सवाल पर पायलट ने रनवे दिखने की पुष्टि की थी। लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
जांच में जुटी AAIB की टीमें
हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के कार्यालय पहुंची है, जबकि दूसरी टीम घटनास्थल बारामती के लिए रवाना हो गई है।
VSR वेंचर्स की ओर से बताया गया है कि विमान के पायलट के पास 16 हजार घंटे का फ्लाइंग अनुभव था, जबकि को-पायलट के पास करीब 1500 घंटे का अनुभव था। कंपनी का दावा है कि विमान में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी नहीं थी।
CM फडणवीस ने घोषित किया राजकीय शोक
हादसे की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए। उन्होंने राज्य में आज स्कूलों की छुट्टी और तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे बारामती में किया जाएगा। इससे पहले सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
परिवार और राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी
अजित पवार के चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले बारामती पहुंच चुके हैं। शरद पवार अस्पताल भी गए, जहां हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव रखे गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार से फोन पर बात कर इस दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
अंतिम संस्कार में पीएम और गृहमंत्री होंगे शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित पवार के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है। दोनों नेता गुरुवार को बारामती पहुंचेंगे।
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा शून्य
अजित पवार की पार्टी NCP, भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार का हिस्सा है। पार्टी के कुल 41 विधायक हैं। अजित पवार खुद उपमुख्यमंत्री थे, जबकि पार्टी के 7 कैबिनेट मंत्री और 1 राज्य मंत्री सरकार में शामिल हैं। उनके अचानक निधन से न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में भी बड़ा शून्य पैदा हो गया है।