महालक्ष्मी नगर हत्याकांड: भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड में नया मोड़, सीसीटीवी फुटेज से सामने आए चौंकाने वाले खुलासे; भावना के मुंहबोले भाई पहुंचे थाने, पुलिस से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

You are currently viewing महालक्ष्मी नगर हत्याकांड: भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड में नया मोड़, सीसीटीवी फुटेज से सामने आए चौंकाने वाले खुलासे; भावना के मुंहबोले भाई पहुंचे थाने, पुलिस से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। इस हाई-प्रोफाइल केस में हर दिन नए राज खुल रहे हैं। अब दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो इस मामले को और रहस्यमयी बना रहे हैं। एक फुटेज में भावना अपनी कार खड़ी कर पैदल कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे फुटेज में एक आरोपी बुलेट पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ तेजी से जाते हुए नजर आ रहा है।

इससे पहले, घटना वाली रात का एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया कि तीन युवक भावना को मारुति कार से उतारकर बॉम्बे अस्पताल के अंदर लेकर जाते हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे भावना को स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक ले जाते हैं और फिर तुरंत वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद, इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।

  • अब जो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उनमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अस्पताल से भागने के बाद, आरोपियों ने निपानिया क्षेत्र में एक जगह पर अपनी कार खड़ी की। फुटेज में देखा जा सकता है कि—

पहले कार सड़क किनारे पार्क की जाती है।
पीछे की सीट से एक युवती बाहर निकलती है।
फिर ड्राइवर और को-ड्राइवर भी कार से बाहर आते हैं।
ड्राइवर कुछ देर कार का निरीक्षण करता है और फिर सभी वहां से पैदल चलने लगते हैं।
को-ड्राइवर सीट से निकला युवक फोन पर किसी से बातचीत करता नजर आता है।

  • यह फुटेज पुलिस के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है, क्योंकि यह दिखाता है कि आरोपी किस दिशा में गए और कैसे भागने की योजना बनाई।

एक और सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि—

✅ तीनों आरोपी आपस में बातचीत करते हुए आगे बढ़ते हैं।
✅ अचानक एक गली से बुलेट पर दो युवक आते हैं।
✅ उनमें से एक आरोपी बुलेट पर बैठकर वापस उसी गली में चला जाता है।
✅ बाकी दोनों युवक और युवती भी उसी दिशा में पैदल चले जाते हैं।

बताया जा रहा है कि यह रास्ता तुलसी नगर होते हुए महालक्ष्मी नगर की ओर जाता है। फिलहाल पुलिस उस बुलेट की पहचान करने में जुटी है, जिस पर आरोपी बैठकर भागा था। गौरतलब है की शुक्रवार 21 मार्च की रात महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में हुए इस हत्याकांड में भावना की आंख में गोली लगी थी। उसे तीन युवक किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल छोड़कर भाग गए थे। हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भावना को बचाया नहीं जा सका। वहीं, शनिवार को भावना का अंतिम संस्कार जूनी इंदौर मुक्तिधाम में किया गया था। सोमवार को उसकी अस्थियां एकत्रित कर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पास विसर्जित की जाएंगी। गौरतलब है कि भावना के परिवारवालों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मुंहबोले भाइयों ने ही उसका अंतिम संस्कार किया।

बात दें, रविवार को भावना के मुंहबोले भाई लसूडिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग दो घंटे तक पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। पंकज ठाकुर ने यह भी कहा कि—“अस्थि विसर्जन के बाद, हम ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालेंगे और सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करेंगे।”

वहीं, इंदौर पुलिस की एक टीम ने दतिया में आरोपियों की तलाश में दबिश दी थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके अलावा पुलिस अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने कहा— “हम लगातार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। पुलिस की टीमें हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही हैं।”

Leave a Reply