Mahakal Lok Ujjain: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर के नववस्तिारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल लोक ’ का विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो जाएगा। इसके तहत 755 करोड़ रुपए की लागत से काम किए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम फेज-2 के तहत होने वाले कार्यों का लोकार्पण करेंगे। हाईटेक अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, पार्किंग समेत कई कार्य शामिल हैं। कई अधूरे कामों का भी लोकार्पण किया जाएगा।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद दूसरे चरण में काम होना है। दूसरे चरण की शुरुआत के लिए महाकाल मंदिर के पीछे स्थित रूद्रसागर शिखर दर्शन स्थल पर करीब कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें आतिशबाजी की जाएगी। साथ ही लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
सीएम शिवराज सिंह गुरुवार शाम 7 बजे आएंगे। यहां नीलकंठ वन का भी लोकार्पण करेंगे। वे करीब 3.30 घंटे तक मंदिर परिसर में रहकर शयन आरती के बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम 284 करोड़ रुपये लागत के यूनिटी मॉल और महाकाल मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बनने वाले फैसेलिटी सेंटर थ्री का भूमिपूजन भी करेंगे। कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान नीलकंठ द्वार का लोकार्पण करने के बाद कोर्ट द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय और अन्न क्षेत्र भवन पहुंचेंगे। वे भगवान महाकाल की शयन आरती में भी शामिल होंगे। मंचीय कार्यक्रम रात में ही होंगे।