आपातकालीन तैयारी का महा अभ्यास: भोपाल समेत 5 शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट सफल, सीएम मोहन यादव ने खुद संभाली कमान; बोले- जनता को भी रहना होगा सतर्क

You are currently viewing आपातकालीन तैयारी का महा अभ्यास: भोपाल समेत 5 शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट सफल, सीएम मोहन यादव ने खुद संभाली कमान; बोले- जनता को भी रहना होगा सतर्क

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में बुधवार शाम आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की व्यापक तैयारी के तहत राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और कटनी में केंद्र सरकार के निर्देश पर मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं पुलिस मुख्यालय पहुंचकर सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश की तैयारियों और संचालन की निगरानी की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक लिया और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “आपातकालीन हालात में जान-माल की सुरक्षा और समय रहते कार्रवाई के लिए ऐसे अभ्यास बेहद जरूरी हैं। केवल प्रशासन, बल्कि नागरिकों को भी सजग बनाना समय की आवश्यकता है।”

बता दें, मुख्यमंत्री के साथ इस मॉक ड्रिल की समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव गृह जे एन कंसोटिया, एडीजीपी ए. साई मनोहर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भोपाल में ड्रोन से की गई निगरानी, शहरभर में ब्लैक आउट

भोपाल कलेक्टर ने बताया कि मॉक ड्रिल के तहत पूरे शहर में एक साथ ब्लैक आउट किया गया और इसकी निगरानी ड्रोन कैमरों से करवाई गई। यह अनुभव केवल तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण था, बल्कि नागरिकों को भी सतर्कता की उपयोगिता का अहसास कराया।

जबलपुर में पुरानी इमारत से किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

जबलपुर में एक जर्जर इमारत से लोगों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन बिल्कुल वास्तविक आपदा जैसी स्थिति में संपन्न हुआ। कलेक्टर ने बताया कि ब्लैक आउट भी सफलतापूर्वक लागू किया गया।

इंदौर में आग लगने की मॉक घटना, मेडिकल इमरजेंसी का अभ्यास

इंदौर में मेडिकल कॉलेज के पास एक भवन में अग्निकांड के परिदृश्य को मॉक रूप में दर्शाते हुए रेस्क्यू, फायर फाइटिंग और मेडिकल इमरजेंसी सेंटर का संचालन किया गया। यहां फायर ब्रिगेड, पुलिस, और स्वास्थ्य अमले ने संयुक्त रूप से कार्य किया।

ग्वालियर और कटनी में भी दिखी मुस्तैदी

ग्वालियर में ब्लैक आउट सहित अन्य आपातकालीन तैयारियों का अभ्यास हुआ, वहीं कटनी में 12 मिनट का ब्लैक आउट किया गया और साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की भी रिहर्सल की गई। दोनों जिलों के कलेक्टर्स ने पूरी कार्यवाही की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री को दी।

 

Leave a Reply