मध्यप्रदेश का मौसम बेकाबू: कहीं तेज बारिश तो कहीं तपती लू, 17 मई से उत्तरी जिलों में हीटवेव का अलर्ट; 21 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी!

You are currently viewing मध्यप्रदेश का मौसम बेकाबू: कहीं तेज बारिश तो कहीं तपती लू, 17 मई से उत्तरी जिलों में हीटवेव का अलर्ट; 21 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तरी हिस्सों में लू का प्रकोप बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 17 मई से प्रदेश के उत्तरी जिलों में हीटवेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, शुक्रवार को 21 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तो आखिर क्यों हो रहा है ऐसा मौसम? इस सवाल का जवाब दिया है सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने। उन्होंने बताया कि, “प्रदेश में इस समय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की एक्टिविटी सक्रिय है। यही वजह है कि एक तरफ बारिश हो रही है और दूसरी तरफ तापमान तेजी से बढ़ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में उत्तरी हिस्सों में गर्म हवाओं का असर और बढ़ेगा।” इस बदलते मौसम ने लोगों को न केवल हैरान किया है, बल्कि सतर्क भी कर दिया है। जहां एक ओर अचानक तेज बारिश और आंधी से लोगों को दिन में अंधेरा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर लू की मार से गर्मी की तपिश और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

बता दें, जिन जिलों में शुक्रवार को बारिश और आंधी का असर रहेगा, उनमें शामिल हैं: इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा और मऊगंज। इन जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।

सिवनी में 9 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि मध्यप्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी भी पीछे नहीं रहा। वहां पौन इंच बारिश दर्ज की गई। उज्जैन, टीकमगढ़, धार, मंडला, बैतूल, रतलाम, अलीराजपुर, खरगोन जैसे इलाकों में रात के समय मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही।

मौसम का यह दोहरा रूप हैरान कर देने वाला है। एक ओर प्रदेश के पश्चिम और मध्य हिस्से जलमग्न हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तरी जिलों में तापमान लगातार चढ़ रहा है। गुरुवार को खजुराहो का तापमान 43.4 डिग्री, नौगांव का 42.7 डिग्री, शिवपुरी और रीवा का 42 डिग्री, सतना का 41.6 डिग्री, गुना का 41.3 डिग्री, सीधी का 41.2 डिग्री और उमरिया का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पचमढ़ी ने राहत दी, जहां तापमान सबसे कम 32.2 डिग्री रहा।

पांच प्रमुख शहरों की बात करें, तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 37.3 डिग्री, इंदौर में 36.4 डिग्री, उज्जैन में 37 डिग्री और जबलपुर में 38.5 डिग्री का तापमान रहा।

Leave a Reply