जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्म जयंती वर्ष पर सिंग्रामपुर में नारी सशक्तिकरण और सम्मान के प्रति समर्पित मंत्रिपरिषद की बैठक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के गायन के साथ प्रारंभ हुई। बता दें, दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित यह बैठक मध्यप्रदेश की पहली ओपन एयर कैबिनेट मीटिंग है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहाँ मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं। बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज रानी दुर्गावती की जयंती है। मैं प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं… आज मैंने निर्णय लिया है कि हम ऐसे महान शासिका की पहली राजधानी सिंग्रामपुर में अपनी कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं। इसके पीछे यही विचार है कि हम रानी दुर्गावती की जयंती पर जनहित में निर्णय लें…”
वहीं, ग्राम सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की लाड़ली बहन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं ₹450 में गैस रीफिल योजना के तहत लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे।
सिंग्रामपुर में हो रही इस बैठक का डिज़ाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें एक किला-नुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं। यहां की आर्किटेक्चरल छत और दीवारें रानी के जीवन की संपूर्ण यात्रा को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगी, जिसमें नारी युद्ध, प्रगतिशील शासन, और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को विशेष रूप से उजागर किया जाएगा। साथ ही इस बैठक की डिज़ाइन में शानदार पत्थर की दीवारें, मेहराबदार खिड़कियाँ और एक मध्यकालीन किले की प्रामाणिकता को दर्शाने वाले तत्व शामिल होंगे। सजावट गोंड कला से प्रेरित होगी, जो रानी दुर्गावती के सिंग्रामपुर क्षेत्र के गोंड समुदाय के साथ उनके गहरे संबंध को उजागर करेगी।
सिंग्रामपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक।
प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि का अंतरण।
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन।
ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान।
सिंगौरगढ़ किला, निदानकुण्ड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण।