जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास की दिशा में अब केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रह गया है—बल्कि यह नई ऊँचाइयों की ओर अपने पंख फैलाकर उड़ान भर रहा है। इसका बड़ा उदाहरण 14 मई को बेंगलुरु में देखने को मिलेगा, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, देश के अग्रणी निवेशकों के समक्ष मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता और भविष्य की योजनाओं का व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल निवेशकों के साथ संवाद का एक मंच है, बल्कि यह “मेक इन इंडिया” के मजबूत स्तंभ के रूप में मध्यप्रदेश की भूमिका को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की एक ऐतिहासिक पहल भी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की बेंगलुरु यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। इस दौरान वे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के परिसर का भ्रमण करेंगे, जो मेट्रो कोच, रक्षा उपकरण, खनन और निर्माण क्षेत्र की मशीनरी के निर्माण में अग्रणी है। इसी परिसर में 2100वें मेट्रो कोच का लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यही नहीं, वे बीईएमएल की मेट्रो कोच टेस्ट राइड में भी भाग लेंगे—जो प्रदेश के भविष्य के स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी संभावनाओं को दर्शाता है।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री बीईएमएल के इंटीग्रेटेड डिज़ाइन सेंटर का दौरा भी करेंगे और वहाँ मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाली नई निर्माण इकाई के लिए ज़मीन आवंटन पत्र सौंपे जाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। यह कदम प्रदेश में डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए रोजगार और निवेश के नए द्वार खोलने वाला साबित हो सकता है।
बेंगलुरु के प्रतिष्ठित ‘द लीला पैलेस’ में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ इंटरैक्टिव सेशन प्रदेश की नीतिगत प्रतिबद्धता, निवेश मित्र वातावरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर की शक्ति को देश-दुनिया के निवेशकों के सामने रखने का एक सुनहरा मौका होगा। इस सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव न केवल प्रदेश की उपलब्धियाँ और योजनाएँ साझा करेंगे, बल्कि वन-टू-वन बैठकों के माध्यम से आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गज निवेशकों से सीधा संवाद भी करेंगे।
साथ ही, मुख्य सचिव राघवेंद्र सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के संजय दुबे, और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला भी निवेशकों के समक्ष मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर तकनीकी और नीतिगत प्रस्तुति देंगे।