मध्यप्रदेश में अगले पांच दिन झुलसाएगी तेज गर्मी, तापमान में 5 डिग्री तक उछाल; 8 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम

You are currently viewing मध्यप्रदेश में अगले पांच दिन झुलसाएगी तेज गर्मी, तापमान में 5 डिग्री तक उछाल; 8 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में गर्मी ने एक बार फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों तक बारिश, ओले और तेज हवाओं से राहत महसूस करने वाले प्रदेशवासियों को अब अगले पांच दिन तक कड़कती धूप और बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले चार दिनों से जो मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा था, वो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण था। इन सिस्टम्स के कारण कई जिलों में बारिश, तेज आंधी, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली जैसी घटनाएं हुईं। लेकिन अब यह सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिससे शुक्रवार यानी 5 अप्रैल से प्रदेश का मौसम एकदम साफ हो जाएगा और तापमान तेजी से ऊपर चढ़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी संकेत दिए हैं कि 8 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश और हवाओं का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि तब तक तेज गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

गुरुवार की बात करें तो भोपाल, सीहोर, रायसेन, गुना, बालाघाट और सागर जैसे जिलों में बारिश का असर देखने को मिला। बालाघाट में दोपहर में तेज बारिश हुई, जबकि भोपाल और सीहोर में रिमझिम फुहारों ने मौसम को हल्का ठंडा बना दिया था। इस बारिश के कारण कुछ इलाकों में तापमान गिरा भी—जैसे मलाजखंड में 28.8 डिग्री, मंडला में 30.2, उमरिया में 30.7 और सिवनी में 30.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 4 अप्रैल को प्रदेश भर में आसमान साफ रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्के बादल जरूर छा सकते हैं, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं। वहीं 5 अप्रैल से प्रदेश में गर्मी का असर साफ दिखाई देने लगेगा, खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में लू जैसे हालात बन सकते हैं।

मौसम केंद्र भोपाल के निदेशक ने बताया कि अप्रैल महीने में प्रदेश को मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। महीने के पहले दो हफ्तों में जहां हल्की बारिश के आसार रहेंगे, वहीं दूसरे हफ्ते से भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि अप्रैल में 7 से 10 दिन तक लू चलेगी और महीने के अंतिम सप्ताह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और भोपाल जैसे बड़े शहरों में लू का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें, अधिक से अधिक पानी पिएं और गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।

Leave a Reply