मध्य प्रदेश ने भारत टेक्स एक्सपो में दिखाई टेक्सटाइल सेक्टर की ताकत, कपास उत्पादन में एमपी देश में छठे स्थान पर; ऑर्गेनिक कॉटन में भारत का 47% और विश्व का 24% योगदान

You are currently viewing मध्य प्रदेश ने भारत टेक्स एक्सपो में दिखाई टेक्सटाइल सेक्टर की ताकत, कपास उत्पादन में एमपी देश में छठे स्थान पर; ऑर्गेनिक कॉटन में भारत का 47% और विश्व का 24% योगदान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

नई दिल्ली में शनिवार से शुरू हुए भारत टेक्स एक्सपो में मध्य प्रदेश ने अपने टेक्सटाइल सेक्टर की क्षमता और निवेश संभावनाओं का शानदार प्रदर्शन किया। एमपी पवेलियन में बताया गया कि प्रदेश कपास उत्पादन में देशभर में छठे स्थान पर है और ऑर्गेनिक कॉटन के उत्पादन में भारत में 47% तथा विश्व में 24% योगदान देता है।

इस आयोजन में मध्य प्रदेश पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल हुआ है। उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। प्रदर्शनी में यह भी बताया गया कि राज्य में पिछले एक दशक में टेक्सटाइल सेक्टर में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है, जिससे प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में एक नई ऊंचाई छू रहा है।

एक्सपो में धार जिले में 2160 एकड़ में बन रहे पीएम मित्र पार्क की संभावनाओं को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। यह पार्क पूरी तरह टेक्सटाइल सेक्टर को समर्पित है और इसमें 1,265 एकड़ इंडस्ट्रियल प्लॉट, 36 एकड़ एमएसएमई, 75 एकड़ लॉजिस्टिक्स, और 67 एकड़ प्लग एंड प्ले सुविधाओं के लिए आरक्षित हैं। निवेशकों को सीधे आकर अपने व्यवसाय की शुरुआत करने का अवसर मिलेगा।

पीएम मित्र पार्क में निवेशकों को 1 रुपये प्रति वर्ष की लीज रेंट पर जमीन दी जाएगी, जिसमें उन्हें केवल विकास शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, कई प्रोत्साहन योजनाएं भी दी जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:
40% कैपिटल सब्सिडी
50% सीवेज ट्रीटमेंट सब्सिडी
प्रत्येक कर्मचारी को नौकरी देने पर 5,000 रुपये की सहायता
एमएसएमई को 50 करोड़ रुपये तक की सहायता
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में 40 करोड़ रुपये तक की सहायता

10,547 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 41,600 से ज्यादा नौकरियां

एमपीआईडीसी को इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 10,547 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिससे 41,600 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ग्रासिम, रेयमंड, ट्राइडेंट, इंडोरामा, कर्ल ऑन और अन्य बड़े उद्योग समूह यहां निवेश करेंगे।

मध्य प्रदेश अब टेक्सटाइल उद्योग में तेजी से उभरता निवेश गंतव्य बन चुका है, और भारत टेक्स एक्सपो में इस क्षमता को पूरी मजबूती से प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply