जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश इस समय गर्मी की भीषण चपेट में है। प्रदेश के लगभग हर कोने से तापमान के तीखे तेवर की खबरें सामने आ रही हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल जैसे बड़े शहर तो पहले से ही गर्मी की मार झेल रहे थे, लेकिन अब पूर्वी मध्यप्रदेश के रीवा, सीधी, सिंगरौली और सागर जैसे शहर भी तेज़ गर्म हवाओं और झुलसाने वाली धूप का सामना कर रहे हैं। रविवार को सीधी में तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। टीकमगढ़ (43.4°C), खजुराहो (43.2°C), शिवपुरी (43°C), नौगांव व रीवा (42.5°C), मंडला (42.3°C), और सतना (42°C) में भी हालात बेहद गर्म और चिंताजनक बने हुए हैं।
राजधानी भोपाल में पारा 40.6 डिग्री, इंदौर में 39.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.2 डिग्री और उज्जैन में 39.2 डिग्री तक पहुंच गया है। जबलपुर में भी 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। खास बात यह है कि अब रातें भी गर्म हो चुकी हैं, जिससे राहत की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कहीं से भी ठंडक की कोई उम्मीद नहीं है, और गर्मी का ये रौद्र रूप अगले कई दिनों तक बना रहेगा।
बता दें, अप्रैल के अंत में बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश पर इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ सकता है, जिससे 3 से 4 दिन लू का ज़बरदस्त असर देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिक ने स्पष्ट किया है कि आने वाले हफ्ते में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। लू चलने की संभावना भी बनी हुई है, खासकर राजस्थान से लगे जिलों में जहां गर्म हवाएं दस्तक दे चुकी हैं। सोमवार को भी मौसम शुष्क और साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार से 10 से ज्यादा जिलों में लू का रेड अलर्ट है। यानी अब यह सिर्फ एक मौसमी बदलाव नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी बन चुका है।
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में तापमान पूरे प्रदेश में 42 से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं और अधिक गति पकड़ेंगी, जिससे लू के 2 से 3 दिन तक असर में रहने की आशंका है। वहीं चौथे सप्ताह में तापमान और भी उग्र हो जाएगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक, यानी 27 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसका अर्थ है कि अब रातें भी चैन नहीं लेने देंगी। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर जैसे क्षेत्रों में तापमान 43 से 45 डिग्री तक जा सकता है।