जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भोपाल की विधानसभा में सोमवार को कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। बजट सत्र की शुरुआत भले ही राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से हुई हो, लेकिन असली सियासी ड्रामा तो उसके बाद शुरू हुआ। जैसे ही राज्यपाल ने अपने 21 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, कांग्रेस विधायक पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने के लिए सदन में दाखिल हुए। विपक्ष ने मुंह पर काले नकाब पहनकर गांधी प्रतिमा के पास नारेबाजी की और हाथों में तख्तियां उठाकर प्रदर्शन किया।
दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ। राज्यपाल ने करीब 21 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार की नीति और नीयत का रोडमैप दिया, साथ ही पीएम मोदी के ज्ञान यानी गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण मिशन बनाया गया है। किसानों के भविष्य में सुधार और उनकी इनकम बढ़ाने के लिए किसान कल्याण मिशन बनाया गया है। वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
हालांकि, इसी बीच कांग्रेस विधायकों ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी की। सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है, इसलिए केवल 10 दिन का सत्र बुलाया गया है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। इस प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाए गए सभा के मंच गिरने से कई कांग्रेस नेता घायल हो गए। फिलहाल, उन्हें अस्पताल भेजा गया।
इधर, सत्ता-पक्ष भी पूरे जोश में दिखा। बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर सदन में पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि वे अपनी विधानसभा के लिए संगम का जल लेकर आए हैं, जो उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भेंट किया। उनके इस कदम ने सदन में दिलचस्प माहौल बना दिया। वहीं, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब वे राज्यपाल के पहुंचने के बाद देर से सदन में दाखिल हुईं।
इन सभी के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला बजट सबकी भावनाओं के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि आज ही शिवपुरी में मध्यप्रदेश के 9वें माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ हो रहा है और इससे पर्यटन की नई संभावनाओं का उदय होगा। सीएम ने कहा कि हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के बाद सपनों का मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सदन के नेता होने के नाते राज्यपाल के अभिभाषण के लिए आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कल अभिभाषण पर विस्तार से चर्चा होगी और बारह मार्च को सरकार का जवाब आएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाला बजट सबकी भावनाओं और आशाओं के अनुरूप होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हमारी सरकार अभी तक के बजट के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पर्याप्त धनराशि के साथ बजट लाएगी, जिसमें वो संकल्प भी दिखाई देगा जिसमें हमने कहा था कि पाँच साल में हम अपने बजट को डबल करेंगे।” बता दें कि 12 मार्च को सरकार बजट पेश करेगी। विधानसभा सत्र 24 मार्च तक चलेगा और इसमें कुल 9 बैठकें होंगी।