Haryana में लोकसभा चुनाव के लिए Congress के टिकट वितरण के बाद पार्टी के कई नेता आहत हैं. इसी कड़ी में चंद्रमोहन ने एक्स पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है. वहीं, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह भी हिसार सीट की दौड़ में थे.
प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM Chandramohan Congress के टिकट पर हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी उनके लिए काफी प्रयास किया था. जिसमें समीकरणों का भी हवाला दिया गया कि इस बार चौधरी भजनलाल परिवार से कोई भी व्यक्ति हिसार सीट पर नहीं है. पूर्व CM Manohar Lal ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व सीएम चौधरी भजन लाल पर टिप्पणी की थी.
लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण और इस टिप्पणी के बाद बिश्नोई समाज के लोग आहत हैं. अगर Chandramohan को हिसार सीट से उम्मीदवार बनाया जाता है तो उन्हें बिश्नोई समाज में भारी समर्थन मिलेगा. चौधरी भजनलाल का परंपरागत वोट भी कांग्रेस प्रत्याशी के साथ आएगा। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह भी हिसार सीट की दौड़ में थे. इन दोनों उम्मीदवारों की जगह अब जयप्रकाश को हिसार सीट से मैदान में उतारा गया है. Chandramohan ने एक्स पर लिखा, आखिरी सांस तक कोशिश करनी चाहिए, मंजिल मिले या चाहत, दोनों अनोखी हैं।
Chandramohan ने एक्स पर लगाए गए अपने पोस्टर में चौधरी भजनलाल, सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कुमारी शैलजा की फोटो लगाई है। इस पोस्टर से पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और Congress प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की फोटो गायब है। .