Lok Sabha Elections: रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया अलायंस की रैली पर Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि एक रैली भी होनी चाहिए थी. उन्हें लगता है कि अगर हम दूसरों की सहानुभूति से कुछ करेंगे तो शायद जनता में कुछ संदेश जाएगा. लेकिन, वे नहीं जानते कि जनता समझ गयी है कि वे किस मुद्दे पर किसका समर्थन कर रहे हैं.
Manohar Lal Khattar ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुका है, ED ने उसके (Arvind Kejriwal) खिलाफ सबूत मुहैया कराए हैं और फिलहाल वह सलाखों के पीछे है, अदालत ने उसे जमानत देने से भी इनकार कर दिया है और अगर कोई समर्थन करने जाता है वह व्यक्ति, जो कुछ भी उसके पास बचा है वह भी खो देगा।
Congress पर साधा निशाना
इसके साथ ही घरौंडा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व CM Manohar Lal Khattar ने कहा कि Congress में सभी लोग बुरे नहीं हैं. कुछ लोग अच्छे भी होते हैं, जो सोचते हैं कि Congress में रहकर वे अपने देश या प्रदेश का भला नहीं कर सकते। उन नेताओं को लगता है कि BJP में रहकर हम कुछ अच्छा कर सकते हैं. क्योंकि, BJP के संस्कार और विचार अलग हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि BJP अच्छे नेताओं का स्वागत करती है, लेकिन अगर कोई अच्छा नेता नहीं है तो उसे खारिज कर देती है.
BJP को वॉशिंग मशीन कहने पर क्या बोले Khattar?
विपक्ष द्वारा अक्सर BJP को वॉशिंग मशीन वाली पार्टी कहे जाने पर Manohar Lal Khattar ने कहा कि किसी भी नेता को BJP में शामिल करने से पहले यह पता लगाया जाता है कि उसका बैकग्राउंड अच्छा है या नहीं. BJP का फोकस उसी पर है. इसके साथ ही नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने पर Khattar ने कहा कि पार्टी के अंदर फेरबदल हुआ है, लेकिन पार्टी नहीं बदली है.