Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से लोकसभा उम्मीदवार Manohar Lal Khattar के Congress को लेकर दिए गए कथित बयान पर Congress नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में Congress पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने Khattar के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया
इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे लिखा, ”इनमें से सभी की डिग्री असली है और ये सभी आपसे और PM Modi से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.” पूर्व CM Manohar Lal Khattar की ओर से कहा गया कि Congress के लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, अनपढ़ हैं, जो मन में आता है वही घोषणापत्र बना देते हैं.
Deependra Singh Hooda ने इसे ‘अहंकार’ बताया
Haryana Congress के राज्यसभा सांसद Deependra Singh Hooda ने भी पूर्व CM Manohar Lal Khattar पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर Khattar का बयान पोस्ट कर लिखा ‘अहंकार’
Khattar ने Congress नेताओं को अनपढ़ कहा
करनाल से लोकसभा उम्मीदवार Manohar Lal Khattar ने कथित तौर पर Congress नेताओं पर निशाना साधा और उन्हें अनपढ़ कहा. उन्होंने कहा कि Congress की तरह महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये डालने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है, लेकिन वह बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं हैं, पूरी तरह से अनपढ़ हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश में 80 करोड़ गरीब परिवार हैं, अगर हर एक के खाते में एक लाख रुपये जमा हो जाएं तो 80 लाख करोड़ रुपये हो जाता है और देश का बजट 47 लाख करोड़ रुपये है. बजट का सारा पैसा खातों में जमा होगा तो देश कैसे चलेगा?