Lok Sabha Elections 2024: Haryana में 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, Anil Vij का नाम भी शामिल

You are currently viewing Lok Sabha Elections 2024: Haryana में 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, Anil Vij का नाम भी शामिल

Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana में राजनीति का तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब इसके और बढ़ने के आसार हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

BJP की लिस्ट में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

इस लिस्ट में 40 दिग्गजों को जगह मिली है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Shah के अलावा केंद्रीय स्तर के मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्री और पूर्व मंत्री शामिल किए गए हैं.

PM Modi और CM Yogi की भी भव्य रैली है

लिस्ट के मुताबिक, PM Modi, गृह मंत्री Amit Shah, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini, UP के CM Yogi Adityanath, Rajasthan के CM Bhajanlal Sharma, MP के CM Mohan Yadav, पूर्व CM Manohar Lal और पूर्व गृह मंत्री Anil Vi आदि शामिल हैं।

कांग्रेस का जादू पूर्व CM Hooda और उदय भान के हाथ में है.

BJP की सूची जारी होने से पहले मुख्यमंत्री Nayab Saini और पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं Congress के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी Chaudhary Udaybhan में उतर गये हैं.

JJP के प्रचार की कमान डॉ. अजय चौटाला, दुष्‍यंत चौटाला और दिग्वियज चौटाला के कंधों पर है. वहीं अभय चौटाला ने INLD के प्रचार की कमान खुद संभाल ली है.

Leave a Reply