जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहर में घुसे चीते वायु ने एक बार फिर से इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पिछले पांच दिनों से शहर के आसपास घूम रहे इस चीते की लोकेशन बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ढेगदा और कलारना गांव के बीच मिली, जिससे इलाके में डर और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बता दें, चीता वायु बुधवार की रात शहर की सड़कों पर गाड़ियों के आगे दौड़ता हुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद वह जंगल की ओर लौट गया था। हालांकि, गुरुवार को एक बार फिर से यह चीता शहर के आसपास देखा गया, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीता वायु 21 दिसंबर को श्योपुर की ओर आया था और उसके बाद से लगातार शहरी इलाकों में घूम रहा है। पहले, वह सीएम राइज स्कूल के पास नदी किनारे देखा गया था और अब होटल पाम और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है, जिसकी फुटेज भी वायरल हो रही है।
वहीं, चीते के शहर में घुसने के बाद, वन विभाग कड़ी निगरानी रखे हुए है। अब तक इस चीते की वापसी कूनो नेशनल पार्क में नहीं हुई है, लेकिन वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि चीता जल्द ही सुरक्षित तरीके से पार्क में लौटे।