जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रयागराज के महाकुंभ का 39वां दिन और संगम किनारे आस्था की लहरें चरम पर हैं। मेले के समापन में अब सिर्फ छह दिन शेष हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। सुबह 10 बजे तक 51.80 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके थे, और अब तक कुल 57.08 करोड़ भक्तों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।
श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक हो गई है कि संगम तट तक पहुंचने वाले रास्तों पर 8 से 10 किमी लंबी कतारें लगी हुई हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है और 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।
कुंभ मेले की बढ़ती भीड़ के बीच मेले की अवधि बढ़ाने की अटकलें भी तेज हो गई थीं, लेकिन प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने साफ कर दिया कि मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ समाप्त होगा। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि महाकुंभ की अवधि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्धारित होती है और इसे बढ़ाने की संभावना नहीं है। महाकुंभ को लेकर अफवाहें और फर्जी पोस्ट भी जमकर वायरल हो रही हैं। पुलिस अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज कर चुकी है।
वहीं, गुरुवार को कुंभ का नजारा और भी खास हो गया जब 40 से ज्यादा VVIPs संगम स्नान के लिए पहुंचे। पूरे स्नान पर्व में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित हस्तियां कुंभ में शामिल हुई हैं। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, अभिनेत्री निमरत कौर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संगम स्नान करने वालों में शामिल रहे। बुधवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी।
जानकारी के लिए बता दें, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें और भ्रामक सूचनाएं तेजी से फैलाई जा रही हैं। महाकुंभ को बदनाम करने और श्रद्धालुओं में डर फैलाने की इन कोशिशों पर कुंभ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की जा चुकी है और 26 नए खातों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर वायरल कर दिया। ‘ये प्रयागराज है…’ गाने के साथ पोस्ट किए गए इस वीडियो में दावा किया गया कि कुंभ में भगदड़ और जानलेवा घटनाएं हो रही हैं। जबकि हकीकत यह थी कि वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में ट्रेलर ब्रेक फेल होने के कारण हुए हादसे का था।
प्रयागराज पुलिस ने Facebook के कैलिफोर्निया हेडऑफिस को पत्र भेजकर इन फर्जी अकाउंट्स के एडमिन और IP एड्रेस की डिटेल मांगी है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी महाकुंभ के नाम पर झूठ फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस और कुंभ मेला प्रशासन के आधिकारिक अकाउंट्स से इन दावों को खारिज किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि झूठी खबरें फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।