वैष्णो देवी ट्रैक पर लैंडस्लाइड: मंदसौर जिले के दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; 40 घंटे बाद दो लापता सुरक्षित मिले

You are currently viewing वैष्णो देवी ट्रैक पर लैंडस्लाइड: मंदसौर जिले के दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; 40 घंटे बाद दो लापता सुरक्षित मिले

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर सोमवार दोपहर हुए भीषण भूस्खलन में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सात ग्रामीण श्रद्धालु भी फंस गए थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। करीब 40 घंटे की लंबी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दो लापता श्रद्धालु गुरुवार सुबह सुरक्षित मिल गए।

हादसा कैसे हुआ

26 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया। देखते ही देखते मलबा ट्रैक पर आ गिरा और कई श्रद्धालु इसमें दब गए। प्रशासन और NDRF की टीमों ने तुरंत राहत-बचाव शुरू किया, लेकिन हादसा इतना बड़ा था कि इसमें अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

मंदसौर से गए थे सात श्रद्धालु

मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भीलखेड़ी गांव से सात ग्रामीण श्रद्धालु 23 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकले थे। ये सभी पिपलिया मंडी रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा जम्मू पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की पहचान इस प्रकार है—

  • फकीरचंद गुर्जर (50) – निधन

  • सोहन बाई (47) – घायल

  • रतन बाई (65) – निधन

  • देवीलाल (45) – घायल

  • ममता (30) – घायल

  • परमानंद (29) – सुरक्षित मिले

  • अर्जुन (28) – सुरक्षित मिले

इसमें फकीरचंद गुर्जर और रतन बाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं, सोहन बाई, देवीलाल और ममता घायल हैं और फिलहाल कटरा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परमानंद और अर्जुन हादसे के बाद लापता हो गए थे, जिन्हें गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित ढूंढ लिया।

प्रदेश सरकार रही लगातार संपर्क में

हादसे की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश सरकार हरकत में आ गई। प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने मंदसौर कलेक्टर और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा— “मंदसौर के दो यात्रियों की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। तीन यात्री घायल हैं। घटना को लेकर मंदसौर कलेक्टर एवं जम्मू-कश्मीर प्रशासन से चर्चा हुई है। हम हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।”

घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की है। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने भी पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ट्रैक पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

वैष्णो देवी ट्रैक पर इस तरह के हादसे पहली बार नहीं हुए हैं। इससे पहले भी बरसात के दिनों में कई बार लैंडस्लाइड की घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार हुई बड़ी दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि ट्रैक पर सुरक्षा इंतजाम और अलर्ट सिस्टम और मजबूत करने की जरूरत है।

Leave a Reply