12 साल बाद रणजी में लौटे किंग कोहली! अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का सैलाब, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज!

You are currently viewing 12 साल बाद रणजी में लौटे किंग कोहली! अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का सैलाब, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की 12 साल बाद वापसी ने क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबले के पहले दिन कोहली भले ही बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, लेकिन स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा!

फैंस का कोहली को लेकर जुनून इस कदर था कि सुबह 4 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लोग कतार में खड़े थे। दिन चढ़ते ही स्टेडियम के बाहर जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई अपने चहेते बल्लेबाज को मैदान में देखने के लिए बेताब था।

खेल के दौरान एक भावुक फैन स्टेडियम की सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुस आया और कोहली के पैर छूने के लिए दौड़ पड़ा! सिक्योरिटी ने तुरंत उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले जाया गया, लेकिन इस नजारे ने साबित कर दिया कि कोहली का क्रेज कम नहीं हुआ! हालांकि कोहली को देखने के लिए आए फैंस उनकी बैटिंग न देख पाने से थोड़े निराश जरूर थे, लेकिन वे अगले दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रणजी में सितारों की बहार – रोहित, केएल राहुल, सिराज, पंत भी एक्शन में!

कोहली की वापसी के अलावा कई अन्य भारतीय स्टार भी रणजी में खेल रहे हैं—

  • केएल राहुल (कर्नाटक)
  • मोहम्मद सिराज (हैदराबाद)
  • कुलदीप यादव (उत्तर प्रदेश)

इससे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी रणजी में जलवा दिखा चुके हैं।

Leave a Reply