काशवी गौतम को मिली भारतीय महिला टीम में जगह, पांड्या ने तोहफे में दिया खास बैट; काशवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो!

You are currently viewing काशवी गौतम को मिली भारतीय महिला टीम में जगह, पांड्या ने तोहफे में दिया खास बैट; काशवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हाल ही में अपनी जगह बनाने वाली काशवी गौतम के लिए रविवार का दिन हमेशा एक अविस्मरणीय क्षण बनेगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनके साथ एक खास वादा निभाया और उन्हें एक अनमोल तोहफा दिया। यह अवसर उनके लिए विशेष था, क्योंकि इसी दिन उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ, जो उनके क्रिकेट करियर का एक ऐतिहासिक पल है।

गुजरात जायंट्स में शानदार प्रदर्शन से मिली टीम इंडिया में जगह

21 वर्षीय काशवी गौतम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली। काशवी की पहली मुलाकात हार्दिक पांड्या से इसी टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। पांड्या को काशवी के साथियों ने बताया था कि वह उनके बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपनी बैट पर हार्दिक पांड्या की जर्सी संख्या ‘HP 33’ भी लिख रखा है। यह बात पांड्या को बहुत प्रभावित हुई, और तभी उन्होंने काशवी से वादा किया था कि वह उन्हें एक खास बैट देंगे।

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच से पहले, काशवी स्टेडियम में पांड्या से मिलने पहुंची। इस अवसर पर पांड्या ने उन्हें एक विशेष 1100 ग्राम का बैट तोहफे में दिया और कहा, “ये तू चैक कर, खेल और अगर अच्छा नहीं लगे तो वापस कर देना। इंज्वाय, गो वैल… इंडिया के लिए खेलो।” काशवी ने इस क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “चैम्पियंस सिर्फ खेल नहीं खेलते, वे अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाते हैं। हार्दिक पांड्या, वादा किया, वादा निभाया।”

 बता दें, 21 वर्षीय काशवी गौतम को हाल ही में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है। यह चयन आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत हुआ है, और यह उनके करियर के लिए एक बड़ा कदम है। काशवी का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उनके शानदार प्रदर्शन और लगातार सुधार को देखते हुए किया गया है।

Leave a Reply