कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस: गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने मारा रान्या के आलीशान अपार्टमेंट में छापा, 2 करोड़ का सोना, 2.7 करोड़ कैश जब्त; DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है रान्या

You are currently viewing कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस: गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने मारा रान्या के आलीशान अपार्टमेंट में छापा, 2 करोड़ का सोना, 2.7 करोड़ कैश जब्त; DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है रान्या

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

यह घटना किसी थ्रिलर फिल्म की तरह सामने आई जब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दुबई से लौटते वक्त उन्होंने 14.2 किलो सोना अपने कपड़ों और बॉडी में छिपाकर लाने की कोशिश की थी, लेकिन DRI की टीम पहले से सतर्क थी। गिरफ्तारी के बाद जब जांच आगे बढ़ी, तो उनकी आलीशान जिंदगी और तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की संभावनाएं सामने आने लगीं। उनके लावेल रोड स्थित घर पर छापा मारा गया, जहां से करोड़ों की नकदी और ज्वेलरी बरामद हुई।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। हालांकि, डीजीपी ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया और कहा कि उनका रान्या से कोई संबंध नहीं है। लेकिन यह मामला केवल एक अभिनेत्री की तस्करी तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके राजनीतिक और प्रशासनिक पहलू भी उजागर होने लगे।

बता दें, DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही इस तस्करी रैकेट की जानकारी थी, इसलिए 3 मार्च को फ्लाइट के लैंड करने से पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जैसे ही रान्या उतरीं, उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश की और लोकल पुलिस से संपर्क कर एयरपोर्ट से निकलने की योजना बनाई, लेकिन DRI की टीम पहले से मुस्तैद थी। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि रान्या को हर किलो सोना लाने के बदले 1 लाख रुपए मिलते थे, यानी हर ट्रिप में 12 से 13 लाख रुपए की कमाई हो रही थी। महज 15 दिनों में चार बार दुबई जाना उनके इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए काफी था।

अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि रान्या इस तस्करी के खेल में कब से शामिल थीं और क्या इसके पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा था? वहीं, जैसे ही मामला मीडिया में आया, राजनीति ने इस पर अपनी पकड़ बना ली। बीजेपी विधायक भरत शेट्टी इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता पोन्नना का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे आरोपी कोई भी हो।

बता दें, रान्या फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं, लेकिन यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। पुलिस और DRI की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला सिर्फ एक अभिनेत्री तक सीमित है, या इसके तार कहीं और जुड़े हुए हैं? जांच में पता चला है कि रान्या ने अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाया था। कपड़ों में सोना छिपाने के लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया। रान्या अपने कपड़ों में जो सोना छिपाकर आई थीं, उसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने उनके घर पर भी रेड की। वहां से 2 करोड़ कीमत का सोना और 2 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ। वहीं, जांच के दौरान रान्या ने दावा किया कि वे बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई थीं। हालांकि, DRI अधिकारियों को शक है कि वे तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं।

Leave a Reply