जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड में नई जनरेशन के स्टारकिड्स की एंट्री ने हलचल मचा दी है! आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। ओटीटी से डेब्यू करने वाले ये दोनों सितारे पहली बार बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान जुनैद ने एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फराह खान ने उनका डांस देखकर हैरानी जताई और उनका पूरा डांस पार्ट ही कैंसिल कर दिया! फराह ने कहा- “तू बस चलकर आ, डांस तेरे बस की बात नहीं!” हालांकि, खुशी कपूर के डांस मूव्स ने फराह का दिल जीत लिया और उनका डांस फिल्म में बरकरार रखा गया।
डांस को लेकर फराह खान ने जुनैद को दी खास सलाह!
जुनैद कहते हैं- ‘फराह मैम ने मेरा डांस ही कैंसिल कर दिया। मैंने उनके असिस्टेंट के साथ प्रैक्टिस की थी। लेकिन, जब उन्होंने खुशी को परफॉर्म करते देखा तो उसे रख लिया और मेरा पार्ट कैंसिल कर दिया। फराह मैम ने मुझसे कहा कि तुझसे नहीं होगा। तू बस चलकर आ। खुशी से डांस होगा, तू बस बैठ और इसे देख।’ इसी के साथ जुनैद ने ये भी बताया कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ के लिए गरबा करना था। स्टारकिड ने इस पार्ट के लिए लगातार 10 हफ्ते तक 4 घंटे प्रैक्टिस की थी, तब जाकर वो ‘महाराज’ में सही गरबा कर पाए थे।
‘लवयापा’ से क्या धमाल मचाने वाले हैं जुनैद-खुशी?
‘लवयापा’ एक फ्रेश रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म की कहानी और केमिस्ट्री को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। जुनैद इससे पहले ‘महाराज’ में नज़र आ चुके हैं, जबकि खुशी ने ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था। लेकिन ‘लवयापा’ पहली फिल्म होगी, जो थिएटर में रिलीज़ हो रही है, इसलिए दर्शकों के बीच इसे लेकर खासा क्रेज़ बना हुआ है।