JEE Main 2025: पहले चरण में 14 छात्रों का परफेक्ट 100 स्कोर, राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स; अप्रैल में होगा का दूसरा चरण

You are currently viewing JEE Main 2025: पहले चरण में 14 छात्रों का परफेक्ट 100 स्कोर, राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स; अप्रैल में होगा का दूसरा चरण

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 के पहले चरण का परिणाम आ गया है और इस बार 14 होनहार छात्रों ने 100 NTA स्कोर हासिल कर परचम लहराया है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी सत्र के नतीजे एक दिन पहले ही घोषित कर दिए, जिससे कई छात्रों और अभिभावकों की धड़कनें तेज हो गईं।

इस बार राजस्थान से 5, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 2-2, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना से 1-1 छात्र ने परफेक्ट स्कोर पाया है। खास बात यह है कि इन टॉपर्स में सिर्फ एक ही छात्रा साई मनोग्ना गुथकोंडा (आंध्र प्रदेश) शामिल हैं।

हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार 100 स्कोर पाने वाले छात्रों की संख्या घटी है। 2024 के जनवरी सेशन में 23 छात्रों ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया था, जबकि इस बार सिर्फ 14 स्टूडेंट्स ही यह कमाल कर पाए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेपर के पार्ट B में विकल्पों की सुविधा हटाने की वजह से यह बदलाव देखने को मिला है।

JEE Main का दूसरा चरण अप्रैल में होगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी और टॉप स्कोरर्स को JEE Advanced 2025 में बैठने का मौका मिलेगा। अब नजरें इस पर टिकी हैं कि अप्रैल में कितने और छात्र इस लिस्ट में शामिल हो पाते हैं।

100 NTA स्कोर हासिल करने वाले छात्र:
आयुष सिंघल (राजस्थान)
कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
दक्ष (दिल्ली-एनसीटी)
हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी)
राजित गुप्ता (राजस्थान)
श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)
सक्षम जिंदल (राजस्थान)
सौरव (उत्तर प्रदेश)
विशद जैन (महाराष्ट्र)
अर्णव सिंह (राजस्थान)
शिवेन तोषनीवाल (गुजरात)
साई मनोग्ना गुथकोंडा (आंध्र प्रदेश)
ओम प्रकाश बेहेरा (राजस्थान)
बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)

Leave a Reply