भोपाल में जन्माष्टमी धूमधाम: CM मोहन यादव ने गाए भजन, सुनील शेट्टी बोले – ‘भोपाल वालों मैं तुम्हें भूल जाऊं, ये हो नहीं सकता’

You are currently viewing भोपाल में जन्माष्टमी धूमधाम: CM मोहन यादव ने गाए भजन, सुनील शेट्टी बोले – ‘भोपाल वालों मैं तुम्हें भूल जाऊं, ये हो नहीं सकता’

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजधानी भोपाल के करोंद चौराहे पर शनिवार की देर रात जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस 19वें वार्षिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्‌टी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने दिखाई कृष्ण भक्ति की झलक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति अपनी गहराई और विविधता के कारण पूरी दुनिया में सराही जाती है। हमारे तीज-त्योहार न केवल परंपराओं को जीवित रखते हैं बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कारों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भारतीय संस्कृति की जीवंत पहचान हैं। उनकी बाल लीलाएं, बांसुरी की धुन और जीवन दर्शन आज भी मानवता को प्रेरणा देते हैं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता हमें उन्हीं लीलाओं की याद दिलाती है और यही हमारी संस्कृति की वास्तविक झलक है। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री ने गायक सवाई भट्ट के साथ “गोविंदा आला रे” और “छोटी-मोटी गैय्या, छोटे-छोटे ग्वाल” जैसे भजनों को गुनगुनाकर लोगों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

सुनील शेट्‌टी ने जीता दर्शकों का दिल

कार्यक्रम में अभिनेता सुनील शेट्‌टी की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। उन्होंने मंच से अपने प्रसिद्ध डायलॉग – “भोपाल वालों मैं तुम्हें भूल जाऊं, यह हो नहीं सकता… और तुम मुझे भुला दो, ये मैं होने नहीं दूंगा” बोला, जिस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। सुनील शेट्‌टी ने कहा कि मध्यप्रदेश उनके दिल के करीब है। वे यहां अक्सर आते हैं और विशेषकर महाकाल के दर्शन किए बिना उनका सफर अधूरा रहता है। उन्होंने मंच से अपने लोकप्रिय संवाद “अन्ना 24 घंटे चौकन्ना” और “यह धरती मेरी मां है” बोलकर दर्शकों को रोमांचित किया।

प्रतियोगिता में उमड़ा जनसैलाब

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से दर्जनों टीमें हिस्सा लेती हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में युवाओं की टोलियां मटकी फोड़ने के लिए जुटीं। करोंद चौराहा ‘हाथी घोड़ा पालकी – जय कन्हैया लाल की’ और ‘गोविंदा आला रे’ जैसे जयकारों से देर रात तक गूंजता रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और भक्ति भाव से सहभागिता की।

विशेष मेहमान और आयोजन की भव्यता

इस अवसर पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक विष्णु खत्री, विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यति सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम गायक सवाई भट्ट की भजन प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया और माहौल पूरी तरह कृष्णमय हो गया।

Leave a Reply