जयपुर गैस टैंकर हादसा: 11 की मौत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक

You are currently viewing जयपुर गैस टैंकर हादसा: 11 की मौत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जयपुर के अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक ट्रक से टकरा गया और उसमें जबरदस्त धमाका हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोग जलकर मारे गए, जबकि 33 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

वहीं, इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को असहनीय दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

बता दें, गैस टैंकर से रिसाव होने के बाद आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, और देखते ही देखते आग 200 मीटर से एक किलोमीटर तक फैल गई। हादसा सुबह करीब 5:44 बजे हुआ, जब टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे एक ट्रक ने टैंकर से टक्कर मार दी, जिसके कारण गैस का रिसाव हुआ और आग की लपटें तेजी से फैल गईं।

आग इतनी तेजी से फैल गई कि 40 से ज्यादा गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। इनमें से कई गाड़ियों में बैठे लोग आग के असर से बचने के लिए बाहर नहीं निकल पाए। हादसे में टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे स्थित पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई। वहीं, आग बुझने के बाद शवों को पोटली में लपेटकर अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply