जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जबलपुर में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुख्यात अपराधी रूपेंद्र साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना ग्राम रिठौरी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर यह वारदात अंजाम दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आदतन अपराधी था रूपेंद्र साहू
पनागर निवासी रूपेंद्र साहू पुलिस रिकॉर्ड में आदतन अपराधी माना जाता था। उस पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, धमकाने और लूटपाट जैसे 28 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इलाके में उसका इतना आतंक था कि रिठौरी, मझगवां, तिलगवां और वर्धा घाट तक लोग उसका नाम सुनकर सहम जाते थे।
11 महीने पुरानी दुश्मनी बनी वजह
दरअसल, सितंबर 2024 में रूपेंद्र और उसके साथियों ने रिठौरी निवासी लक्ष्मण बंजारा पर जानलेवा हमला किया था। लक्ष्मण दूध बांटने के बाद रोजाना की तरह भैंसों के लिए चारा खरीदने रांझी चुंगी नाका रुके थे, तभी कार से उतरे बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। लक्ष्मण बुरी तरह घायल हुए थे और घटना के बाद से ही उनके परिवार ने रूपेंद्र से बदला लेने की ठान ली थी।
करीब 11 महीने बाद, शुक्रवार की रात लक्ष्मण बंजारा और उनके सहयोगियों ने मौके का फायदा उठाकर रूपेंद्र पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
अवैध वसूली और फायरिंग से बना खौफ
यह पहली बार नहीं था जब रूपेंद्र ने इलाके में दहशत फैलाई हो। करीब 8 महीने पहले उसने अपने गुर्गों के साथ खमरिया शराब दुकान पर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में दुकान का कर्मचारी बाल-बाल बचा था। घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज की थी, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलता रहा।
पुलिस को पता चला था कि रूपेंद्र दिल्ली के जनकपुरी इलाके के एक होटल में छिपा है। वहां से उसे गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन जेल से बाहर आते ही उसने फिर से गैंग चलाना शुरू कर दिया।
20–25 साल के युवाओं से बना रखी थी गैंग
पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि रूपेंद्र ने युवाओं को अपने गैंग में शामिल कर रखा था। वह उन्हें अपराध करने के लिए पैसों का लालच देता था। धीरे-धीरे उसके गिरोह की ताकत बढ़ने लगी और उसका प्रभाव आसपास के इलाकों में फैल गया।
पुलिस की कार्रवाई
खमरिया पुलिस ने हत्या के इस मामले में लक्ष्मण बंजारा, देवेंद्र बंजारा और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।