ISSF WORLD CUP: दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मी. एयर राइफल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

You are currently viewing ISSF WORLD CUP: दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मी. एयर राइफल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

भारतीय ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने रविवार को काहिरा में मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इस 21 साल के निशानेबाज दिव्यांश ने 253.7 अंक से चीन के शेंग लिहाओ के पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में बनाये गये 253.3 के रिकॉर्ड को बेहतर किया।

दिव्यांश ने क्वालीफिकेशन में विश्व स्तरीय 632.4 अंक से पहले स्थान से 24 शॉट के फाइनल में जगह बनायी जिसमें भी अपने सटीक निशानों से रजत पदक विजेता इटली के दानी सोलाजो को 1.9 अंक से पछाड़ दिया। यह दिव्यांश का विश्व कप चरण में कुल पांचवां स्वर्ण पदक है।

भारत के अब दो स्वर्ण और दो रजत पदक हो गये हैं जिससे देश ओलंपिक वर्ष के पहले आईएसएसएफ विश्व कप चरण की तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

Leave a Reply