जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर आईपीएल के गलियारों में बड़ी हलचल मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट से रिलीज किए जाने की आधिकारिक मांग कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से फ्रेंचाइजियों के बीच ट्रेड मार्केट में हलचल बढ़ गई है और कई टीमें उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए तैयार नज़र आ रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सैमसन की नाराज़गी की जड़ पिछले सीजन में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला है। राजस्थान ने 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बटलर को रिटेन करने के बजाय रिलीज कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। बटलर के जाने के बाद RR की बैटिंग लाइनअप कमजोर हो गई और टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। इस फैसले ने सैमसन को गहराई से निराश किया, जिसका असर अब सामने आ रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले खुद इस मामले पर सीधे तौर पर निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ऑफिशियल लेटर भेजकर सैमसन की उपलब्धता के बारे में सूचित किया और बदले में किन खिलाड़ियों की मांग है, यह भी साफ किया। बताया जा रहा है कि RR ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से डील करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड या शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी के बदले सैमसन को देने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, CSK ने यह मांग ठुकरा दी और सैमसन को सीधे कैश डील में खरीदने की पेशकश की, जिसे राजस्थान ने अस्वीकार कर दिया।
CSK से बात न बनने के बाद, राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) जैसी टीमों से संपर्क किया है। दोनों ही टीमें सैमसन को अपनी स्क्वॉड में शामिल करने को लेकर गंभीर रुचि दिखा रही हैं। ट्रेड विंडो के नियमों के अनुसार, अगर राजस्थान को बेहतर डील मिल जाती है, तो सैमसन को ऑक्शन से पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जिससे उनका नाम नीलामी सूची में आएगा ही नहीं।
हालांकि, आईपीएल में किसी खिलाड़ी को रिटेन, रिलीज या ट्रेड करने का अंतिम अधिकार फ्रेंचाइजी के पास होता है। इसका मतलब है कि अगर ट्रेड डील फाइनल नहीं होती, तो राजस्थान चाहे तो सैमसन को बरकरार भी रख सकती है, भले ही खिलाड़ी रिलीज की मांग कर चुका हो।
संजू सैमसन के करियर की बात करें तो वह पिछले सीजन में चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग को कप्तानी दी गई थी और युवा वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग करने का मौका मिला था। सैमसन ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के साथ एक पॉडकास्ट में वैभव और टीम मैनेजमेंट की तारीफ की थी, लेकिन राजस्थान से अलग होने की अटकलों पर कुछ भी साफ-साफ कहने से बचते रहे।