अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी है. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप अब वॉर मोड में नजर आ रहे हैं. अब अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए आदेश जारी किया है. अमेरिकी नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा है. इस आपातकालीन आदेश से पूरी दुनिया में हलचल आ गई है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने जारी किया आदेश
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 12 जनवरी 2026 को एक आपातकालीन आदेश जारी किया. इसमें यूएस और ईरान की दोहरी नागरिकता वाले लोगों को ईरानी पासपोर्ट पर ही ईरान से बाहर निकलना होगा. ईरानी सरकार दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देती है.