जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 का रोमांच अब अपने निर्णायक मोड़ पर है और आज रात का मुकाबला एक जबरदस्त भिड़ंत लेकर आ रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला यह 41वां मैच न केवल प्लेऑफ की दौड़ को और रोचक बनाएगा, बल्कि हारने वाली टीम की उम्मीदों को भी करारा झटका दे सकता है। यह महामुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। इस सीजन दोनों टीमें एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर SRH को झटका दिया था। अब देखना ये होगा कि क्या हैदराबाद उस हार का बदला ले पाएगी या एक बार फिर मुंबई की दहाड़ गूंजेगी?
SRH के लिए करो या मरो की स्थिति, MI के पास खुद को मजबूत करने का मौका
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो SRH की स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी है। 7 में से सिर्फ 2 मैच जीतने वाली हैदराबाद 9वें पायदान पर है। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए करो या मरो से कम नहीं है। वहीं MI ने अब तक 8 मुकाबलों में 4 जीत और 4 हार के साथ खुद को मिड टेबल पर बनाए रखा है और इस मैच को जीतकर वे प्लेऑफ की ओर बड़ा कदम बढ़ा सकते हैं।
इन दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास में अब तक 24 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से 14 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि 10 मैच SRH के खाते में गए हैं। यानी आंकड़ों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछली भिड़ंत में भी मुंबई ने हैदराबाद को धूल चटाई थी। अब देखना होगा कि क्या SRH इस हार का हिसाब बराबर कर पाएगी या एक बार फिर MI इतिहास दोहराएगी।
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रहती है, लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। अब तक यहां कुल 82 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं, जबकि रन चेज़ करने वाली टीम ने 46 मुकाबलों में बाजी मारी है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
23 अप्रैल को हैदराबाद का मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है। तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हवा की गति 9-16 किमी/घंटा हो सकती है। यानी फैंस को एक पूरा, रोमांचक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।