भारत-पाक टकराव के बीच IPL स्थगित: खिलाड़ियों की सुरक्षा पर BCCI का बड़ा फैसला, IPL एक हफ्ते के लिए टला; हालात सामान्य होने के बाद जारी किया जाएगा नया शेड्यूल

You are currently viewing भारत-पाक टकराव के बीच IPL स्थगित: खिलाड़ियों की सुरक्षा पर BCCI का बड़ा फैसला, IPL एक हफ्ते के लिए टला; हालात सामान्य होने के बाद जारी किया जाएगा नया शेड्यूल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को बोर्ड की ओर से यह घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। IPL के 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच अभी बाकी हैं। फाइनल मुकाबला 25 मई को तय था, जो अब टल गया है। नया शेड्यूल हालात सामान्य होने के बाद जारी किया जाएगा।

बता दें, गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन अटैक के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर गईं। इसी दौरान धर्मशाला में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में ही रोक दिया गयापंजाब की टीम 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी थी, तभी अचानक फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया। शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया और मैच रद्द कर दिया गया। यह इस सीजन का 58वां मुकाबला था।

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने देशों में लौटने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश दौरा और एशिया कप स्थगित कर IPL को अगस्त-सितंबर में दोबारा आयोजित किया जा सकता है।

BCCI के इस कदम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा, “यह एक जिम्मेदार और सही फैसला है। जब देश पर संकट हो, तब खेल को कुछ समय के लिए पीछे रखना चाहिए। BCCI को सरकार से मिलकर ही आगे की रणनीति बनानी चाहिए।”

इतिहास में पहले भी IPL रुक चुका है
IPL के 17 साल के इतिहास में यह पांचवीं बार है जब टूर्नामेंट को बीच में रोका गया है या बाहर शिफ्ट किया गया है:

  • 2009: लोकसभा चुनावों के चलते पूरा IPL साउथ अफ्रीका में हुआ था।

  • 2014: लोकसभा चुनाव के कारण पहला चरण UAE में और बाकी मैच भारत में खेले गए।

  • 2020: कोरोना की वजह से IPL सितंबर में UAE में कराया गया।

  • 2021: कोरोना की दूसरी लहर में टूर्नामेंट बीच में रुका और बाद में UAE में दोबारा शुरू हुआ।

IPL पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL के स्थगन से पहले 57 मैच पूरे हो चुके थे। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंकों के साथ टॉप पर थीं। बेहतर नेट रन रेट के कारण GT पहले और RCB दूसरे स्थान पर थी। पंजाब, मुंबई और दिल्ली टॉप 5 में बने हुए थे, जबकि चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थीं।

बचे हुए मुकाबले और संभावित नई तारीखें

गुजरात और बेंगलुरु की टीमों के अभी 3-3 मैच बाकी हैं, जबकि अन्य टीमों के 2-2 मुकाबले। BCCI अगस्त-सितंबर में इन मैचों को आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

Leave a Reply