जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
क्रिकेट का महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 आज उस मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां हर मैच सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जंग बन चुका है। और आज की इस जंग में भिड़ने जा रही हैं दो ऐसी टीमें जिनकी टक्कर मैदान में नहीं, दिलों में होती है — मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद! यह हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा IPL के 33वें मैच के रूप में, जो आज शाम 7:30 बजे मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस ठीक 7:00 बजे होगा — यानी उसके बाद शुरू होगा रोमांच का तूफान, जो दर्शकों को सांस रोकने पर मजबूर कर देगा।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं। वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति भी बिल्कुल वैसी ही है – 6 मैचों में 2 जीत और 4 अंक। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिहाज से बेहद अहम हो गया है। हार या जीत किसी भी टीम को पॉइंट्स टेबल में ऊपर या नीचे की तरफ फेंक सकती है।
MI और SRH के बीच IPL इतिहास की बात करें तो अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें मुंबई ने 13 और हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं। खास बात ये है कि वानखेड़े स्टेडियम में हुए 8 मुकाबलों में से 6 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, जो बताता है कि घरेलू मैदान पर MI का पलड़ा भारी रहता है।
अब बात करें वानखेड़े की पिच की, तो यहां की सतह बल्लेबाजों के लिए बेहद मुफीद मानी जाती है। IPL में यहां अब तक कुल 118 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 55 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 63 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यह दर्शाता है कि यहां टॉस जीतना ज्यादा मायने नहीं रखता, बल्कि बल्लेबाजों की आक्रामकता निर्णायक होती है। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 235/1 है, जिसे 2015 में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ बनाया था।
मौसम की बात करें तो मुंबई में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिससे खिलाड़ी और दर्शक दोनों को राहत मिलेगी।
ऐसे में जब मैदान पर दो विस्फोटक टीमों की टक्कर होगी, तो सिर्फ रन नहीं बरसेंगे, बल्कि दर्शकों को भरपूर रोमांच, ड्रामा और एंटरटेनमेंट मिलेगा। क्या हार्दिक पंड्या अपनी टीम को जीत की पटरी पर बनाए रख पाएंगे या पैट कमिंस अपनी धधकती सनराइजर्स को और चमकाएंगे? इसका फैसला तो वानखेड़े की शाम करेगी – लेकिन इतना तय है कि मुकाबला होगा जबरदस्त, यादगार और क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद शॉकिंगली एंटरटेनिंग होगा!