IPL 2025: RCB की रोमांचक जीत, CSK को 2 रन से हराया – धोनी ने खुद को बताया हार का जिम्मेदार, बेंगलुरु ने जमाया पॉइंट्स टेबल पर कब्ज़ा

You are currently viewing IPL 2025: RCB की रोमांचक जीत, CSK को 2 रन से हराया – धोनी ने खुद को बताया हार का जिम्मेदार, बेंगलुरु ने जमाया पॉइंट्स टेबल पर कब्ज़ा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को महज 2 रन से मात देकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को पंख दे दिए। यह RCB की लगातार चौथी जीत रही और इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु की टीम ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की बल्लेबाज़ी की जान बने रोमारियो शेफर्ड, जिन्होंने महज़ 14 गेंदों में सीजन की सबसे तेज़ फिफ्टी लगाते हुए 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से मैच का रुख बदल दिया। इसके अलावा विराट कोहली ने 62 रन और जैकब बेथेल ने 55 रन की शानदार पारियां खेलीं।

वहीं, चेन्नई के लिए गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने 3 विकेट लिए लेकिन RCB की आक्रामक बल्लेबाज़ी पर अंकुश नहीं लगा सके।

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने दमदार शुरुआत की। आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं रवींद्र जडेजा 45 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। फिर भी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी और महज़ 2 रनों से मैच हार गई।

मैच का सबसे नाटकीय मोड़ तब आया जब आखिरी ओवर में CSK को 15 रन की जरूरत थी। कप्तान एमएस धोनी, जो 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उन्होंने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक शानदार छक्का भी लगाया, लेकिन अंतिम ओवर में यश दयाल की गेंद पर LBW आउट हो गए। आखिरी तीन गेंदों में टीम को 13 रन चाहिए थे। शिवम दुबे ने पहली गेंद पर छक्का तो लगाया, लेकिन अंतिम दो गेंदों पर जीत नहीं दिला सके।

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने हार की ज़िम्मेदारी खुद ली। उन्होंने कहा, “जब मैं बैटिंग करने गया तो शायद मुझे कुछ और शॉट्स लगाने चाहिए थे, जिससे दबाव कम होता। इसलिए मैं इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूँ।”

धोनी ने रोमारियो शेफर्ड की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उनके हर शॉट का जवाब हमारे गेंदबाजों के पास नहीं था। साथ ही धोनी ने अपनी गेंदबाजी यूनिट को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि यॉर्कर डालने की सटीकता पर टीम को और मेहनत करनी होगी।

Leave a Reply