IPL 2025: मुंबई vs दिल्ली – करो या मरो की टक्कर, प्लेऑफ की रेस में दिल्ली की आखिरी उम्मीद!

You are currently viewing IPL 2025: मुंबई vs दिल्ली – करो या मरो की टक्कर, प्लेऑफ की रेस में दिल्ली की आखिरी उम्मीद!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

IPL 2025 के 63वें मुकाबले में आज शाम मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हाई वोल्टेज भिड़ंत होने जा रही है। ये मुकाबला केवल दो टीमों की नहीं, बल्कि प्लेऑफ में बने रहने की जद्दोजहद की कहानी है। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस ठीक 7:00 बजे होगा।

मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के काफी करीब है। टीम ने अब तक 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल किए हैं। अगर वो आज हार भी जाती है, तो उसके पास अगले मैच में 16 अंकों तक पहुंचने का एक और मौका रहेगा। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। 12 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों के साथ दिल्ली की टीम इस सीजन के सबसे नाज़ुक मोड़ पर खड़ी है – एक हार, और प्लेऑफ का सपना टूट जाएगा।

अब बात करते हैं दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की। IPL इतिहास में अब तक इन दोनों के बीच 36 मैच खेले गए हैं, जिनमें 20 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है, जबकि 16 मुकाबले दिल्ली के नाम रहे हैं। खास बात ये है कि वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए 10 मैचों में से 7 में मुंबई ने जीत हासिल की है। इससे साफ है कि दिल्ली के लिए वानखेड़े की ज़मीन बहुत आसान नहीं रहने वाली।

पिच रिपोर्ट की बात करें तो वानखेड़े की सतह आमतौर पर बल्लेबाज़ों को ज्यादा सपोर्ट देती है। यहां अब तक 122 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 66 बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि, पेसर्स को नई गेंद से काफी मदद मिलती है – खासकर स्विंग और उछाल के मामले में। यही वजह है कि मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों की भूमिका अहम हो सकती है।

लेकिन असली ट्विस्ट ला सकता है मुंबई का मौसम। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मुंबई में बारिश की 84% संभावना है। अगर बारिश ने मैच में बाधा डाली, तो ये मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि पॉइंट्स टेबल में एक-एक अंक की कीमत प्लेऑफ की तस्वीर बदल सकती है। तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, लेकिन बादलों और उमस की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply