जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और आज टूर्नामेंट का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।
कोलकाता की टीम जहां इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान में उतरेगी।
कोलकाता का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं, 5 हारे हैं और 1 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। फिलहाल कोलकाता के 11 अंक हैं और उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी के तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे।
दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने 11 मुकाबलों में केवल 2 में जीत दर्ज की है और उसके खाते में मात्र 4 अंक हैं।
अगर IPL इतिहास की बात करें तो KKR और CSK के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें चेन्नई ने 20 और कोलकाता ने 12 में जीत हासिल की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ईडन गार्डन्स में भी चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है, जहां उसने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं जबकि कोलकाता को केवल 4 बार जीत मिली है। दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता को ईडन गार्डन्स पर चेन्नई के खिलाफ आखिरी जीत 2018 में मिली थी। उसके बाद दोनों टीमें यहां दो बार भिड़ीं और दोनों बार चेन्नई ने बाजी मारी।
ईडन गार्डन्स की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों को काफी मदद देती है। इस मैदान पर अब तक 99 IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 42 जबकि चेज करने वाली टीम ने 56 बार जीत हासिल की है। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 रहा है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
हालांकि इस बार मौसम को लेकर चिंता बनी हुई है। 7 मई को कोलकाता में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की 57% आशंका जताई गई है। सुबह और दोपहर में तेज़ हवाएं और गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। ऐसे में मैच के दौरान मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
आज का मुकाबला कोलकाता के लिए करो या मरो जैसा है। एक ओर घर में चेन्नई के खिलाफ 6 साल से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ना है, वहीं दूसरी ओर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना है। उधर, चेन्नई की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हो, लेकिन वह कोलकाता के मिशन को मुश्किल जरूर बनाना चाहेगी।