भारत-पाक तनाव के बीच रुका IPL 2025 अब पटरी पर, बचे हुए मुकाबले 16 मई से हो सकते हैं शुरू; फाइनल 30 मई को

You are currently viewing भारत-पाक तनाव के बीच रुका IPL 2025 अब पटरी पर, बचे हुए मुकाबले 16 मई से हो सकते हैं शुरू; फाइनल 30 मई को

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

देश में भारत-पाक तनाव के चलते स्थगित किया गया IPL 2025 अब फिर से पटरी पर लौटने को तैयार है। BCCI सूत्रों के अनुसार, टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले 16 मई से दोबारा शुरू हो सकते हैं, जबकि फाइनल मैच 30 मई को खेला जा सकता है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब देश युद्ध जैसी स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। IPL को 9 मई को सस्पेंड करना पड़ा था, जब बोर्ड ने इसे देशहित में एक जरूरी कदम बताया था। अब हालात में सुधार होने के बाद BCCI फिर से टूर्नामेंट को पूरा करवाने की योजना बना रहा है।

आइए जानते हैं IPL 2025 से जुड़ी हर जरूरी बात 6 अहम सवालों के जरिए:

1. कितने मैच बाकी हैं?
IPL 2025 का पूरा सीजन 74 मैचों का होना था, जिनमें से 8 मई तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। यानी अब 16 मैच शेष हैं, जिनमें से 12 लीग स्टेज के मुकाबले हैं और 4 मैच प्लेऑफ स्टेज के

2. किन टीमों के मुकाबले अभी बाकी हैं?
मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की 2-2 लीग मैच अभी बाकी हैं, जबकि बाकी टीमों के 3-3 लीग मैच शेष हैं। लीग स्टेज में हर टीम को कुल 14 मुकाबले खेलने होते हैं।

3. कितनी टीमें अब भी प्ले ऑफ की रेस में हैं?
10 टीमों की लीग में से 3 टीमें – हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई – पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बाकी 7 टीमें अब भी क्वालीफाई करने की होड़ में बनी हुई हैं, जिससे आने वाले मैच और भी ज्यादा रोमांचक होने वाले हैं।

4. किन शहरों में होंगे बचे हुए मुकाबले?
BCCI के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार बचे हुए 16 मैच लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और कोलकाता जैसे 9 शहरों में होने थे। अब यह देखना होगा कि इन सभी शहरों में मैच होंगे या सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स को देखते हुए किसी तरह की कटौती की जाएगी।

5. क्या सभी विदेशी खिलाड़ी भारत में मौजूद हैं?
IPL सस्पेंड होने के बाद BCCI ने सभी विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षित घर लौटने की अनुमति दी थी। कई खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। लेकिन चूंकि मई महीने में विश्व स्तर पर कोई बड़ी सीरीज नहीं है, इसलिए खिलाड़ियों को दोबारा बुलाने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी।

6. क्यों मई में ही बाकी मैच कराना चाहता है BCCI?
BCCI हर साल IPL के लिए अप्रैल-मई का विंडो फिक्स रखता है, क्योंकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शेड्यूल अपेक्षाकृत खाली होता है। अगर अब IPL मई में नहीं होता तो फिर बोर्ड को सितंबर तक का इंतजार करना पड़ता। वहीं जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, जुलाई-अगस्त में भारत का इंग्लैंड दौरा, और अन्य देशों की सीरीजें शेड्यूल हैं, जिससे IPL के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता।

Leave a Reply