जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला और क्वालीफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 3 जून को होगा, जबकि क्वालीफायर-2 1 जून को खेला जाएगा। BCCI ने हाल ही में IPL के बचे हुए 13 लीग मैचों का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा रोक दी गई थी। अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद को फाइनल और क्वालीफायर की मेजबानी के लिए चुना गया है, क्योंकि वहां जून की शुरुआत में बारिश की संभावना कम है।
गौरतलब है कि IPL 2025 को 9 मई को अचानक रोक दिया गया था, जब पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और सीमावर्ती हमलों के चलते देश में युद्ध जैसे हालात बन गए थे। BCCI ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टूर्नामेंट को सस्पेंड करने का फैसला किया और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। लेकिन अब हालात कुछ हद तक सामान्य होने पर IPL को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
17 मई से टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत होगी, जिसमें पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बचे हुए 13 लीग मैच 11 दिनों के भीतर कराए जाएंगे, जिनमें दो रविवार (18 और 25 मई) को डबल हेडर मुकाबले होंगे। ये मुकाबले जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में खेले जाएंगे।
बता दें, अब तक 74 में से 57 मैच खेले जा चुके हैं। 8 मई को होने वाला 58वां मैच अधूरा रह गया था। यानी अब कुल 17 मैच बचे हैं — 13 लीग और 4 प्लेऑफ। टीमों की बात करें तो हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, जबकि बाकी टीमें अभी भी टॉप-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो मैच बाकी हैं, जबकि अन्य टीमों के तीन-तीन मुकाबले शेष हैं।
BCCI ने बताया कि IPL की शेष विंडो सिर्फ मई में ही संभव है, क्योंकि इसके बाद क्रिकेट कैलेंडर पूरी तरह व्यस्त हो जाएगा। 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, और फिर भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है। इसी वजह से IPL को हर हाल में मई के अंत तक समाप्त करना आवश्यक हो गया है। विदेशी खिलाड़ी जो सस्पेंशन के दौरान वापस लौट चुके थे, उन्हें दोबारा भारत बुलाया जा रहा है, हालांकि कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए IPL में न लौटने का फैसला ले सकते हैं।