Indore: बस ड्राइवर ने की गंदगी, कमिश्नर शिवम वर्मा ने धुलवाई सड़क; वसूला 500 रुपए का जुर्माना

You are currently viewing Indore: बस ड्राइवर ने की गंदगी, कमिश्नर शिवम वर्मा ने धुलवाई सड़क; वसूला 500 रुपए का जुर्माना

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर को सबसे साफ शहरों में गिना जाता है। इंदौर पिछले 7 बार से लगातार स्वच्छता में नंबर 1 बना हुआ है। ऐसे में यहाँ सड़क पर थूकना एक बस ड्राइवर को महंगा पड़ गया। दरअसल, इंदौर के नगर कमिश्नर शिवम वर्मा मंगलवार सुबह विजय नगर क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बस ड्राइवर संजय प्रजापत चौराहे पर थूक रहा है। कमिश्नर ने तुरंत संजय को फटकार लगाई और उसे गंदगी साफ करने के लिए कहा। संजय ने पहले तो हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन कमिश्नर की सख्ती के चलते उसने सड़क पर पानी डालकर सफाई कर दी।

इसके बाद, कमिश्नर ने मौके पर मौजूद CSI को चालान काटने के निर्देश दिए और संजय से 500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं, पिछले दिनों इंदौर महापौर ने भी सिटी बस से थूकने वाले यात्री के खिलाफ 200 रुपए की चालानी कार्रवाई कराई थी।

बता दें, इंदौर नगर निगम प्रशासन इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है। नगर कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी प्रतिदिन सुबह शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर साफ-सफाई का जायजा लेते हैं। खामियां मिलने पर जरूरी दिशा निर्देश भी देते हैं।

Leave a Reply