इंदौर हादसा: नवलखा से टक्कर मारते हुए लोहमंडी ब्रिज तक दौड़ा बेकाबू ट्रक, पुल पर अफरा-तफरी – गनीमत से टला बड़ा हादसा

You are currently viewing इंदौर हादसा: नवलखा से टक्कर मारते हुए लोहमंडी ब्रिज तक दौड़ा बेकाबू ट्रक, पुल पर अफरा-तफरी – गनीमत से टला बड़ा हादसा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर में शनिवार देर रात शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहमंडी ब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मिनी ट्रक अचानक बेकाबू होकर कई वाहनों से जा टकराया। इस हादसे में एक महिला स्कूटी सवार घायल हो गई। गनीमत रही कि ट्रक एक लोडिंग वाहन से टकराकर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिनी ट्रक (नंबर MP13 GB 6446) नवलखा से ही टक्कर मारते हुए आ रहा था और रास्ते में तीन से चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा चुका था। ट्रक की रफ्तार और लगातार टक्करों से वहां मौजूद लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रक आगे बढ़ता रहता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

महिला स्कूटी सवार घायल

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस हादसे में शर्मिला पति इस्लाम पटेल (निवासी भीमा नगर) को ट्रक ने टक्कर मारी। उन्हें हल्की चोट आई थी और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ड्राइवर हिरासत में

ट्रैफिक एसीपी हिंदू सिंह मुवेल ने बताया कि हादसे के बाद मिनी ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। चालक की पहचान मंगल पिता मोहनलाल केवट (उम्र 25 वर्ष, निवासी सांवेर बायपास इंदौर) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और चालक नशे में नहीं था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

राहत की बात

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ट्रक लोडिंग वाहन से न टकराता, तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था क्योंकि उस समय पुल पर काफी आवाजाही थी।

Leave a Reply