भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन अब इंदौर में: इंदौर-मुंबई के बीच चलेगी मध्यप्रदेश की पहली तेजस ट्रेन, मिलेगा Wi-Fi, ऑटो डोर और LCD स्क्रीन; IRCTC ने शुरू की टिकट बुकिंग सुविधा!

You are currently viewing भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन अब इंदौर में: इंदौर-मुंबई के बीच चलेगी मध्यप्रदेश की पहली तेजस ट्रेन, मिलेगा Wi-Fi, ऑटो डोर और LCD स्क्रीन; IRCTC ने शुरू की टिकट बुकिंग सुविधा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में पहली बार तेजस सुपरफास्ट ट्रेन दौड़ने जा रही है। 23 जुलाई को यह ट्रेन मुंबई से अपने पहले सफर पर निकलेगी, जबकि इंदौर से इसकी शुरुआत 24 जुलाई को होगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी और इसका संचालन भारतीय रेलवे की सहायक इकाई आईआरसीटीसी करेगी।

तेजस ट्रेन को भारत की पहली कॉर्पोरेट और निजी ट्रेन माना जाता है, जिसमें हाईटेक सुविधाएं, आधुनिक डिज़ाइन और यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव का दावा किया गया है। इसमें ऑटोमैटिक डोर, एलसीडी स्क्रीन, वाय-फाय कनेक्टिविटी, बायो-वैक्यूम शौचालय जैसी प्रीमियम सुविधाएं होंगी। पहली तेजस ट्रेन 24 मई 2017 को मुंबई और गोवा के बीच शुरू हुई थी, और अब इंदौर को यह विशेष सुविधा मिलने जा रही है।

किराए की तीन कैटेगरी, बाकी ट्रेनों से महंगा सफर

इस ट्रेन में यात्रा के लिए तीन श्रेणियाँ तय की गई हैं।

  • AC 3 Tier का किराया ₹1,805 है, जिसमें ₹1,634 बेस फेयर, ₹40 रिजर्वेशन, ₹45 सुपरफास्ट चार्ज और ₹86 GST शामिल है।

  • AC 2 Tier के लिए ₹2,430 किराया रखा गया है, जिसमें ₹2,219 बेस फेयर, ₹50 रिजर्वेशन चार्ज, ₹45 सुपरफास्ट चार्ज और ₹116 GST लिया जाएगा।

  • सबसे महंगी कैटेगरी AC First Class है, जिसका किराया ₹3,800 है। इसमें ₹3,484 बेस फेयर, ₹60 रिजर्वेशन, ₹75 सुपरफास्ट चार्ज और ₹181 GST जुड़ा है।

दिलचस्प बात ये है कि तेजस ट्रेन का किराया इसी रूट पर पहले से चल रहीं दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है। उदाहरण के तौर पर — दुरंतो एक्सप्रेस में AC First Class का किराया ₹3,670 और अवंतिका में ₹2,870 है, जबकि तेजस में यह ₹3,800 है।

 सफर का समय भी ज़्यादा

तेजस ट्रेन की रफ्तार के नाम पर थोड़ा ब्रेक लगता है। जहाँ दुरंतो एक्सप्रेस इंदौर से रात 9 बजे चलकर मुंबई 8:20 AM पर पहुँचती है (कुल 11 घंटे 20 मिनट), और अवंतिका एक्सप्रेस 5:40 PM से चलकर 6:40 AM पर पहुँचती है (13 घंटे), वहीं तेजस एक्सप्रेस 5 बजे शाम को इंदौर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई पहुँचेगी — यानी लगभग 14 घंटे 10 मिनट का सफर।

 देरी पर रिफंड की सुविधा नहीं

पहले तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को रिफंड दिया जाता था — एक घंटे से ज्यादा की देरी पर ₹100 और दो घंटे से अधिक की देरी पर ₹250। लेकिन दिसंबर 2024 से यह सुविधा बंद कर दी गई है। अब देरी की स्थिति में कोई मुआवज़ा नहीं मिलेगा।

 बुकिंग शुरू, ट्रेन तीन दिन चलेगी

आईआरसीटीसी ने 21 जुलाई से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है, और ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। इसका पूरा किराया और समय शेड्यूल आईआरसीटीसी के अनुसार भविष्य में बदल भी सकता है।

Leave a Reply