जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत की क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रविवार को दुबई के ICC एकेडमी में टीम ने जमकर पसीना बहाया। जहां एक ओर टीम शानदार तैयारी कर रही है, वहीं प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक चोट का सामना करना पड़ा।
जी हाँ, प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को हार्दिक पंड्या की एक तेज बॉल से चोट लग गई। पंत को तुरंत फिजियो कमलेश जैन द्वारा उपचार दिया गया। शुरुआत में तो वह लंगड़ाकर चल रहे थे, लेकिन फिजियो के इलाज के बाद पंत ने हिम्मत दिखाई और पैड पहनकर फिर से बल्लेबाजी करने के लिए नेट्स में लौट आए। चोट के बावजूद पंत का मैदान पर लौटना इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब भारत के फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि क्या टीम 9 मार्च को फाइनल तक पहुंच पाएगी।
जानकारी के लिए बता दें, भारत का पहला मुकाबला ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भी भिड़ना है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ है, और फैंस की उम्मीदें इस टूर्नामेंट में काफी ऊंची हैं।
ये खिलाड़ी भारत के लिए मैदान में उतारेंगे – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव। वहीं, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे रिजर्व में रहेंगे।