जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आखिरकार भारत ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। मंगलवार की आधी रात 1:05 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। महज 25 मिनट में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना के अनुसार, इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है, जो मरकज तैयबा (मुरीदके) में मारा गया।
बीबीसी ऊर्दू की रिपोर्ट ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने खुद स्वीकारा कि भारत की एयर स्ट्राइक में उसके परिवार के 10 सदस्यों समेत 4 करीबी सहयोगी मारे गए हैं। मसूद अजहर के मुताबिक, जैश का मुख्यालय ‘सुभानअल्लाह मस्जिद’ इस हमले का मुख्य निशाना था। भारत की इस सटीक और साहसिक कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है, जो उन महिलाओं को समर्पित है जिनके पति आतंकियों के हमले में शहीद हुए थे।
इस कार्रवाई की पूरी रात निगरानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की हर बारीकी खुद पीएम ने देखी और सेना को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार सुबह सेना, एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन की जानकारी दी। एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह, आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत एक दो मिनट के वीडियो से हुई, जिसमें आतंकियों के ठिकानों पर एयरफोर्स के बम गिराने की सटीक फुटेज दिखाई गई। फिर सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन के ठिकानों के बारे में विस्तार से बताया। सबसे पहला निशाना लश्कर का सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर (मुजफ्फराबाद) बना, जहां सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकी ट्रेनिंग ले चुके थे। इसके बाद एक-एक करके लश्कर, जैश और हिजबुल के इन 9 कैंपों को ध्वस्त किया गया:
-
सैयदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद) – हथियार, बम, जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग।
-
गुरपुर कैंप (कोटली) – 2023 पूंछ श्रद्धालु हमले के आतंकी यहीं से।
-
बरनाला कैंप (भिम्बर) – हथियार चलाने की ट्रेनिंग।
-
अब्बास कैंप (कोटली) – आत्मघाती दस्ते तैयार होते हैं।
-
सरजल कैंप (सियालकोट) – मार्च 2025 पुलिस जवान हत्या केस से जुड़ा।
-
हिजबुल जाया कैंप (सियालकोट) – पठानकोट हमला यहीं से प्लान हुआ।
-
मरकज तैयबा (मुरीदके) – हाफिज अब्दुल मलिक समेत कई आतंकियों की मौत।
-
सुभानअल्लाह मस्जिद (बहावलपुर) – जैश का हेडक्वार्टर, मसूद अजहर का निजी ठिकाना।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। ISPR के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया है कि “हम अपनी हिफाजत कर सकते हैं, लेकिन अगर भारत रुकेगा तो हम भी रुकेंगे।”