जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
MPL के सफल आयोजन के बाद अब ग्वालियर को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल ग्वालियर के माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में छह अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा. बता दें ग्वालियर स्टेडियम में 14 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. BCCI ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है .
BCCI ने अपने घोषणा पत्र में इस बात की भी जानकारी दी कि 2024-25 के लिए टीम इंडिया के आगामी होम सीजन में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर 2024 को पहला टी-20 मैच धर्मशाला में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम में किए जा रहे रेनोवेशन और नवीनीकरण कार्य के चलते मैच वहां आयोजित नहीं किया जा सकता. ऐसे में स्थान परिवर्तन करते हुए यह मैच ग्वालियर के नये क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
वहीं BCCI से मैच की मंजूरी मिलने के बाद महानआर्यमन सिंधिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वह पत्र शेयर किया है. जिसमें मैच को मंजूरी मिली है. महाआर्यमन ने BCCI सचिव जय शाह को ग्वालियर में मैच कराने के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही अपने पिता और केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है.