पहलगाम हमले के बाद भारत एक्शन में: पाकिस्तान सरकार का X हैंडल को भारत में बैन, पाक नागरिकों के लिए वीजा सस्पेंड; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम 6 बजे लेंगे सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी भी मीटिंग में होंगे शामिल!

You are currently viewing पहलगाम हमले के बाद भारत एक्शन में: पाकिस्तान सरकार का X हैंडल को भारत में बैन, पाक नागरिकों के लिए वीजा सस्पेंड; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम 6 बजे लेंगे सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी भी मीटिंग में होंगे शामिल!
New Delhi, Apr 23 (ANI): Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security (CCS), in New Delhi on Wednesday. Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar and others officials are present. (ANI Photo)

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया। इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए। घटना के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जवाबी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को भारतीय नौसेना ने गुजरात के सूरत में तैनात अत्याधुनिक युद्धपोत INS सूरत से मिसाइल टेस्टिंग की। यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा, और समुद्र में तैर रहे एक टारगेट को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया।

INS सूरत, जो करीब 164 मीटर लंबा और 7,400 टन वजनी है, भारत की नौसेना का एक घातक और आधुनिक प्लेटफॉर्म है। इसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल, बाराक-8 एयर डिफेंस सिस्टम और AI आधारित सेंसर्स लगे हैं। इसकी अधिकतम गति 30 नॉट्स है, यानी करीब 56 किलोमीटर प्रति घंटा।

भारत की इस आक्रामक रणनीति के चलते पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कराची एयरबेस से 18 JF-17 फाइटर जेट्स को लाहौर और रावलपिंडी के एयरफोर्स बेस पर तैनात कर दिया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्च पैड्स को निशाना बना सकता है। LOC पर भी फौज की संख्या बढ़ा दी गई है और अरब सागर में फायरिंग एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी। केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा, क्योंकि 27 अप्रैल से उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं। जिन्हें मेडिकल वीजा मिला है, उन्हें 29 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ना होगा। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की भी सलाह दी है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल श्रीनगर जा रहे हैं।

इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। सबसे पहले 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को आंशिक रूप से रोक दिया गया है, जिससे पाकिस्तान की 80% खेती पर खतरा मंडरा गया है। साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। वैध वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब के अटारी बॉर्डर पर भारी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक लौटते नजर आए।

भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व ट्विटर) हैंडल को भी भारत में बैन कर दिया है। अमेरिका सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए जम्मू-कश्मीर यात्रा पर एडवाइजरी जारी की है। श्रीनगर के दुकानदारों ने इस हमले के विरोध में काले झंडे लगाए, जिससे घाटी का जनमानस भी सरकार के साथ खड़ा नजर आया।

वहीं, बॉलीवुड पर भी इसका असर पड़ा है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल, जो 9 मई को रिलीज होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। फिल्म फेडरेशन FWICE ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार ने पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स और उच्चायोग के कई कर्मचारियों को देश छोड़ने का नोटिस दिया है। वहीं, भारत ने अपने डिफेंस स्टाफ को इस्लामाबाद स्थित हाई कमीशन से वापस बुलाने का निर्णय लिया है। इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य संवाद लगभग ठप हो गया है।

सरकार ने गुरुवार शाम संसद भवन में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में विपक्षी नेताओं को भरोसे में लिया जाएगा। विपक्षी नेता राहुल गांधी भी इस मीटिंग में शामिल होंगे।

Leave a Reply