जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपनी आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर में जश्न का माहौल है, और भारतीय क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। कई दिग्गज और मौजूदा खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से देश के प्रति अपने प्यार और गर्व को व्यक्त करते नजर आए।
सचिन तेंदुलकर का संदेश – “जय हिंद”
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद”। सचिन के इस सरल लेकिन भावनात्मक संदेश ने हजारों प्रशंसकों के दिलों को छू लिया।
रोहित शर्मा का तिरंगे संग भावुक अंदाज़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उनका पोस्ट देशभक्ति की भावना से भरपूर था, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए भारत की एकता और गौरव पर जोर दिया।
गौतम गंभीर का गर्व भरा बयान – “मेरा देश, मेरी पहचान”
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पांच नंबर की अपनी जर्सी पहने हुए फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा – “मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद”। उनकी यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और हजारों लोग इसे लाइक व शेयर कर रहे हैं।
वीवीएस लक्ष्मण का प्रेरणादायक संदेश
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने तिरंगे की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिनके कारण हमें आज़ादी का तोहफ़ा मिला। हमें हर दिन एक मजबूत और उज्जवल भारत के निर्माण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें।” लक्ष्मण का यह संदेश देशवासियों को प्रेरित करने वाला रहा।
इरफान पठान – “आज़ादी मेहनत से मिली”
स्विंग गेंदबाज़ी के महारथी इरफान पठान ने भी इस अवसर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा – “सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आज़ादी कड़ी मेहनत और बलिदान से मिली है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम इसे भावना, कर्म और एकता से जीवित रखें।”
भारतीय क्रिकेटरों के इन संदेशों ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर को और तेज कर दिया है। फैन्स भी अपने-अपने तरीके से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं और इन पोस्ट्स को शेयर कर गर्व महसूस कर रहे हैं।